भूमि विवाद में सिर पर वार से बुजुर्ग की मौत (video etv bharat behror) बहरोड़. नायसराना गांव में पुश्तैनी जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी जंग हो गई. इस झगड़े में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
नीमराना की एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव से भूमि संबंधी विवाद में लड़ाई झगड़े की सूचना मिली थी. इस दौरान एक बुजुर्ग ओमप्रकाश घायल हो गया था. उसकी हालत गंभीर होने पर रात को जयपुर रेफर कर दिया था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक ओमप्रकाश का शव यहां मोर्चरी में रखवा दिया गया. डॉक्टर के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. साथ ही इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें: बकरे पर बवाल, पैसों के लेन देन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 लोग घायल
पुलिस पर ढिलाई का आरोप: एडिशनल एसपी ने बताया कि इस मामले में मृतक के बेटे राजपाल ने पुलिस पर ढिलाई बरतने के आरोप लगाए है. इस पर मामले में अलग से जांच की जाएगी,जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मृतक के बेटे ने बताया कि हम लोग तीन दिन से पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमारी नहीं सुनी. यदि समय रहते हमारा मामला दर्ज कर लिया होता तो आज ये घटना नहीं होती. मृतक के बेटे राजपाल ने बताया कि आरोपियों ने पहले हमसे गाली गलौच की और अचानक से मेरे पिता ओमप्रकाश और मेरे भाई प्रदीप पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में उसके पिता ओमप्रकाश के सिर में चोट आने से जयपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है.