राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमराना में भूमि विवाद में सिर पर वार से बुजुर्ग की मौत, एक युवक घायल - death in land dispute - DEATH IN LAND DISPUTE

बहरोड़ जिले के नीमराना क्षेत्र के एक गांव में जमीन संबंधी विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया. यह झगड़ा बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया. इस बीच एक व्यक्ति के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

DEATH IN LAND DISPUTE
नीमराना में भूमि विवाद में सिर पर वार से बुजुर्ग की मौत (photo etv bharat behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 1:04 PM IST

भूमि विवाद में सिर पर वार से बुजुर्ग की मौत (video etv bharat behror)

बहरोड़. नायसराना गांव में पुश्तैनी जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी जंग हो गई. इस झगड़े में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

नीमराना की एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव से भूमि संबंधी विवाद में लड़ाई झगड़े की सूचना मिली थी. इस दौरान एक बुजुर्ग ओमप्रकाश घायल हो गया था. उसकी हालत गंभीर होने पर रात को जयपुर रेफर कर दिया था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक ओमप्रकाश का शव यहां मोर्चरी में रखवा दिया गया. डॉक्टर के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. साथ ही इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें: बकरे पर बवाल, पैसों के लेन देन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 लोग घायल

पुलिस पर ढिलाई का आरोप: एडिशनल एसपी ने बताया कि इस मामले में मृतक के बेटे राजपाल ने पुलिस पर ढिलाई बरतने के आरोप लगाए है. इस पर मामले में अलग से जांच की जाएगी,जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मृतक के बेटे ने बताया कि हम लोग तीन दिन से पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमारी नहीं सुनी. यदि समय रहते हमारा मामला दर्ज कर लिया होता तो आज ये घटना नहीं होती. मृतक के बेटे राजपाल ने बताया कि आरोपियों ने पहले हमसे गाली गलौच की और अचानक से मेरे पिता ओमप्रकाश और मेरे भाई प्रदीप पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में उसके पिता ओमप्रकाश के ​सिर में चोट आने से जयपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है.

Last Updated : Jun 17, 2024, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details