दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 18, 2024, 7:05 PM IST

ETV Bharat / state

नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, RRTS स्टेशनों पर खुले अमूल बूथ पार्लर - RRTS STATIONS AMUL BOOTH PARLOR

Delhi - Meerut RRTS NAMO BHARAT: साहिबाबाद और दुहाई आरआरटीएस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अमूल बूथ खोले गए हैं. यात्री नमो भारत ट्रेनों में यात्रा के दौरान इन स्टेशनों से डेयरी प्रोडक्ट खरीद सकेंगे.

RRTS स्टेशनों पर खुले अमूल बूथ पार्लर
RRTS स्टेशनों पर खुले अमूल बूथ पार्लर (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अमूल बूथ खोले गए हैं. जहां से यात्री विभिन्न प्रकर के खाद्य और पेय मिल्क प्रॉडक्ट खरीद सकेंगे. ये अमूल बूथ वर्तमान में दो स्टेशनों साहिबाबाद और दुहाई आरआरटीएस स्टेशनों पर खोले गए हैं.

दरअसल, ये अमूल बूथ, अमूल समूह के साथ रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत स्थापित किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, धीरे-धीरे ये बूथ आरआरटीएस के सभी स्टेशनों पर स्थापित किए जाएंगे. अभी 34 किमी के परिचालित सेक्शन में 8 आरआरटीएस स्टेशन हैं, जो यात्रियों को सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं. इन स्टेशनों के अमूल बूथों पर यात्रियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध होंगे, जिनमें अनेक पेय पदार्थ, आइसक्रीम, चॉकलेट आदि शामिल हैं.

एनसीआरटीसी आरआरटीएस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए अनेक उपायों को अपनाने जा रहा है. जिसके अंतर्गत स्टेशनों के पेड और नॉन पेड एरिया दोनों जगहों पर अनेक प्रकार के आउटलेट्स स्थापित किए जाएंगे. इनमें फास्ट फूड से लेकर फैसिलिटी स्टोर, कॉफी शॉप, फ़ार्मेसी, रिफ्रेशमेंट आउटलेट और यहां तक कि बुकस्टोर व लाइफस्टाइल उत्पाद आउटलेट भी शामिल किए जाएंगे. इसके साथ यात्रियों के लिए दैनिक समाचार पत्र भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगा.

बता दें, साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर वेंडिंग मशीनें भी लगाई गई है, जिसे अन्य स्टेशनों पर भी लगाया जा रहा है. पीने का पानी और वाशरूम की सुविधा भी हर स्टेशन पर उपलब्ध है. इसके साथ ही एनसीआरटीसी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के स्टेशन परिसरों में ATM, ई-लॉबी, भुगतान संग्रह बूथ आदि के लिए संभावित बैंकिंग भागीदारों के लिए अवसर भी प्रदान कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details