नई दिल्ली:अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा हो गया. प्रभु श्री राम अब अयोध्या में विराजमान हो गए हैं. इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे राम आ गए हैं. अब रामलला टेंट में नहीं बल्कि एक भव्य मंदिर में रहेंगे.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर के लोगों में उत्साह देखने का मिल रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली के ऐतिहासिक बिरला मंदिर में पहुंचकर दर्शन व पूजा-अर्चना की. इसके बाद शाह बिरला मंदिर से ही पार्टी के नेताओं के साथ अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम को लाइव देखा.
भाजपा ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव दिखाने के लिए पूरे देशभर में बूथ स्तर तक व्यवस्था की है. अमित शाह ने पहले दिल्ली के लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद गीता भवन में आयोजित लाइव प्रसारण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने सुंदरकांड पाठ भी किया. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जैसे ही राम लाल के दर्शन हुए वहां मौजूद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भावुक हो गई.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद अपने-अपने क्षेत्र में आज प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर रहे. अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आज हो चुकी है. दिल्ली में जगह-जगह बीजेपी के द्वारा अलग-अलग मंदिरों में एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी.