दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के बिड़ला मंदिर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, यहीं से देखेंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

Ram Mandir Pran Pratistha: सोमवार 22 जनवरी को अमित शाह दिल्ली के बिड़ला मंदिर पहुंच गए हैं जहां से वह अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे. उनके अलावा अन्य कई केंद्रीय मंत्री भी दिल्ली में रहकर धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Amit Shah
Amit Shah

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Jan 22, 2024, 12:18 PM IST

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सोमवार को जब पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे होंगे तो गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के मंदिर से कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. साथ ही सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के मंदिरों में होंगे. वहीं, अत्यधिक ठंड के कारण लालकृष्ण आडवाणी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं गए हैं.

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे तो उस समय दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह बिरला मंदिर में, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झंडेवालान मंदिर में होंगे. साथ ही सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के मंदिरों में होंगे. वहीं, अत्यधिक ठंड के कारण पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं गए हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मंत्री व नेता भी विभिन्न मंदिरों में पूजा पाठ करने के साथ धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

दरअसल अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम में भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री भी नहीं जा रहे और वह इस मौके पर दिल्ली में ही रहेंगे. इस दौरान वे मंदिरों में पूजा पाठ कर धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम देखेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हौजखास के जगन्नाथ मंदिर मौजूद रहेंगे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मयूर विहार के घड़ौली विलेज और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर से अयोध्या से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखेंगे.

यह भी पढ़ें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले जगमगाया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, 'राममय' हुई दिल्ली

वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सोमवार को कालकाजी मंदिर में पूजन अर्चन करेंगी और मंत्री सौरभ भारद्वाज सेंट्रल पार्क शेख सराय में आयोजित भंडारे में भाग लेंगे. आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर भंडारे व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है. 44 विधानसभाओं में भंडारे का आयोजन होगा और तीन विधानसभा में सुंदरकांड के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-एडिशनल सीपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Last Updated : Jan 22, 2024, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details