नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सोमवार को जब पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे होंगे तो गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के मंदिर से कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. साथ ही सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के मंदिरों में होंगे. वहीं, अत्यधिक ठंड के कारण लालकृष्ण आडवाणी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे तो उस समय दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह बिरला मंदिर में, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झंडेवालान मंदिर में होंगे. साथ ही सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के मंदिरों में होंगे. वहीं, अत्यधिक ठंड के कारण पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं गए हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मंत्री व नेता भी विभिन्न मंदिरों में पूजा पाठ करने के साथ धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है.
दरअसल अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम में भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री भी नहीं जा रहे और वह इस मौके पर दिल्ली में ही रहेंगे. इस दौरान वे मंदिरों में पूजा पाठ कर धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम देखेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हौजखास के जगन्नाथ मंदिर मौजूद रहेंगे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मयूर विहार के घड़ौली विलेज और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर से अयोध्या से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखेंगे.