बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आंबेडकर पर अमित शाह के बयान से लालू यादव नाराज, भाजपा और उसके सहयोगी दलित-सोशलिस्ट नेताओं पर साधा निशाना - AMIT SHAH STATEMENT ON AMBEDKAR

लालू प्रसाद ने आंबेडकर को लेकर दिये गये अमित शाह के बयान पर हमला किया. भाजपा के सहयोगी दलित-समाजवादी नेताओं पर भी निशाना साधा.

amit shah lalu yadav
अमित शाह-लालू यादव. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2024, 10:09 PM IST

पटना: गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर हो रहे चर्चा के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर पर एक बयान दिया. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर हैं. उन्होंने इसे आंबेडकर का अपमान बताया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि- 'गोलवलकर की आनुवंशिक औलादें, हमेशा से ही हमारे आराध्य बाबा साहेब अंबेडकर को नहीं मानती है.'

अंबेडकर के प्रति घृणाः लालू प्रसाद लिखते हैं '𝐁𝐮𝐧𝐜𝐡 𝐨𝐟 𝐓𝐡𝐨𝐮𝐠𝐡𝐭𝐬 किताब के अनुचर कभी भी संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर के विचार को नहीं अपना सकते इसलिए अब वो बाबा साहेब को गाली से संबोधित कर रहे हैं. संघी भाजपाई नेताओं की शाब्दिक के अलावा शारीरिक भाषा से भी अंबेडकर के प्रति घृणा झलक रही है.'बता दें कि"Bunch of Thoughts" पुस्तक को RSS के दूसरे सरसंघचालक एम. एस. गोलवलकर ने लिखा है. इस पुस्तक में भारत को एक "हिंदू राष्ट्र" बताया है.

बाबा साहब को अपमानित करने का आरोपः लालू प्रसाद अपने पोस्ट में आगे भाजपा पर छूआछूत और भेदभाव करने के गंभीर आरोप लगाये. लालू प्रसाद पोस्ट में आगे लिखते हैं कि-'सामाजिक गैर बराबरी, असमानता, विषमता, छूआछूत, भेदभाव, घृणा एवं संविधान-दलितों-वंचितों और उपेक्षितों से नफ़रत तो संघी भाजपाइयों के खून में है.'

भाजपा के सहयोगी दलित नेताओं पर निशानाः लालू प्रसाद ने किसी भी नेता का नाम लिये बगैर लिखा- 'बाबा साहेब अंबेडकर के असल अनुयायी तो भाजपाइयों की तरफ देखते भी नहीं. अब महामानव अंबेडकर को अपमानित करने के बाद भी अगर कोई प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा के साथ है, तो इसका मतलब वो गोलवलकर, 𝐑𝐒𝐒 और भाजपाइयों के पूजक एवं तलवा चाट है.'

क्या कहा था अमित शाह नेः संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर राज्यसभा में बहस का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने आंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था. शाह ने कहा था कि'आजकल आंबेडकर को लेकर एक फैशन सा चल पड़ा है, विपक्षी पार्टियां और उनके नेता आंबेडकर-आंबेडकर-आंबेडकर-आंबेडकर-आंबेडकर-आंबेडकर चिल्लाते रहते हैं ...अगर इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता.'

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details