नई दिल्ली: राजधानी में पिछले कुछ समय से लोगों को हीटवेव और पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. सरकार भी पानी की किल्लत से निपटने के लिए प्रयास कर रही है. ऐसी स्थिति में लोगों के लिए मिसाल बनकर उभरे हैं राजौरी गार्डन इलाके के कुछ लोग, जो बीते एक महीने से लोगों के लिए मुफ्त 'जल सेवा' चला रहे हैं. यह लोग गर्मी के मौसम में पिछले एक दशक से हर साल यह सेवा करते हैं.
दरअसल दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर राजनीति कर रही पार्टियों से इतर, राजौरी गार्डन इलाके में लोग मानवता की मिसाल पेश करते हुए हर दिन राहगीरों को पानी, शिकंजी आदि पिलाकर उन्हें गर्मी से राहत पाने में मदद कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह सेवा पिछले एक दशक से चलाई जाती है और इसके लिए उन्हें अपने गुरुओं से प्रेरणा मिलती है.