अमेठी:मुहर्रम के जुलूस के दौरान अमेठी में मुस्लिम समाज के कुछ युवकों का विवादित नारे का मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडिओ वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 7 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर मुहर्रम जुलूस के दौरान सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाले नारे के आरोप में पहले पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. उसके बाद इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों में आसिफ, सलावे आलम उर्फ नायाब, आमिर, नौफिल खान, आसिफ हसन, शोएब खान और सैफ खान शामिल है.
वीडियो वायरल के बाबत सगरा आश्रम पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है. उन्होंने मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्तकार्रवाई हो. जिससे भविष्य में इस तरह का माहौल न बन पाए. वही पूरे मामले पर अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह का कहना है कि कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. संबंधित के खिलाफ मुसाफिरखाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले पर विधि कार्यवाही की जा रही है.