उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में सड़क हादसा: अमेठी में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत, एक घायल - AMETHI NEWS

अमेठी में ओवर स्पीड वाहन की चपेट में आने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.

ETV Bharat
अमेठी सड़क हादसे में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 9:22 PM IST

अमेठी:जिले में एक सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई. वही इस हादसे में एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. एक साथ तीन बच्चों की मौत से इलाके में कोहराम मच गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.

जिले के शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के रूकन पुर गांव के पास गुरुवार को सड़क हादसा हो गया. यहां एक ओवर स्पीड वाहन की चपेट में चार बच्चे आ गए. हादसा इतना भीषण था कि तीन बच्चों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में रुकनपुर गांव निवासी रमेश का 12 वर्षीय बेटा सर्वेश, रामकिशोर का 15 वर्षीय पुत्र कमलेश और सूरज बताए जा रहे है. जबकि पास में खड़े अर्पित नामक किशोर को गंभीर चोटें आई हैं.

इसे भी पढ़ें -यूपी में रफ्तार का कहर: दिल्ली से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 40 घायल - ROAD ACCIDENT TODAY


बताया जा रहा है कि तीनों मोहनगंज थाना क्षेत्र के राजा फतेहपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. जब वे अपने गांव के पास हाईवे पर पहुंचे, तो वहां उन्हें एक परिचित मिल गया. इससे बातचीत करने के लिए वे सड़क किनारे खड़े हो गए. इसी दौरान सेमरौता की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइड्रा ने अनियंत्रित होकर तीनों को जोरदार टक्कर मार दी. सीओ तिलोई डॉ. अजय सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.


यह भी पढ़ें -पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, वाहन से टकराई कार, बिहार के 2 लोगों की मौत - SULTANPUR ROAD ACCIDENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details