उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटी, महिला की मौत, प्रोफेसर सहित 4 घायल - AMETHI ROAD ACCIDENT

Accident in Amethi : सभी घायल जिला अस्पताल रायबरेली रेफर, पुलिस कर रही घटना की जांच

Etv Bharat
अमेठी सड़क हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 8:45 AM IST

अमेठी: रायबरेली सुल्तानपुर सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई. इससे स्कॉर्पियो चालक प्रोफेसर सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बाइक सवार महिला की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने चारों घायलों को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया. ओवरस्पीड स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई.

जिले के रायबरेली सुल्तानपुर सड़क मार्ग के जायस थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजम गंज के पास गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और मोटर साइकिल में टक्कर हो गई. जिसमें मोटर साइकिल पर सवार महिला सपना, पत्नी आदित्य सोनकर (40) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आदित्य पुत्र लल्लू (40), आदि पुत्र आदित्य (10), सुनैना पुत्री आदित्य (4) को गंभीर चोट आई.

इसे भी पढ़े-कुशीनगर में अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत, इकलौते बेटे की जान जाने से घर में मचा कोहराम

सभी लोग जायस थाना क्षेत्र के पुरे उदवत मजरे सराय महेशा जिला अमेठी के रहने वाले थे. वहीं, ओवर स्पीड स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे स्कार्पियो चालक देवेश को भी चोटे आई. सभी को इलाज के लिए सीएचसी फुरसत गंज भेजा गया. स्कॉर्पियो चालक देवेश आरजीआईपीटी में प्रोफेसर हैं. यह हादसा उस समय हुआ, जब एक ही परिवार के पति पत्नी अपने दो बच्चों सहित बाइक से अपने घर जा रहे थे. सूचना मिलते ही जायस पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

इस मामले में एसएचओ जायस रवि सिंह ने बताया, कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है. चार लोग घायल है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा गया है. यातायात सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नाले में पलटी, पिता और दो बेटों की मौत, 10 दिन का मासूम बाल-बाल बचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details