उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी के नए नए हथकंडे; एंबुलेस से सेंधमारी करने जाता था पूरा गैंग, पुलिस के हत्थे चढ़े 5 सदस्य - Illegal weapons and goods seized

लखनऊ (Lucknow) में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गैंग का खुलासा (Vicious thief gang exposed) किया है. जो चोरी के नए नए हथकंडे अपना रहा था. ये शातिर गैंग पुलिस और पब्लिक को धोखा देने के लिए एंबुलेंस से चोरी करने जाते थे.

सेंधमारी के लिए एंबुलेंस का सहारा
सेंधमारी के लिए एंबुलेंस का सहारा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 8:16 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 8:48 PM IST

लखनऊ: राजधानी में एक ऐसे शातिर चोर गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. जो चोरी के लिए एंबुलेंस का सहारा ले रहा था. चोर गैंग के सदस्य चोरी करने के लिए एंबुलेंस से ही जाते थे और चोरी का सामान भी ऐंबुलेंस में ही ढोते थे. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक एंबुलेंस, लैपटॉप, गैस कटर सहित चोरी का सामान बरामद किया गया है.

चोर गिरोह एंबुलेंस से निकलते थे चोरी करने:अक्सर चोर गिरोह चोरी करने के नए नए हथकंडे अपनाते रहते हैं ताकि पुलिस और लोगों की नजरों से बचे रहें. लखनऊ की मडियांव पुलिस के हत्थे ऐसे ही एक शातिर चोर गिरोह चढ़ें हैं, जो ना सिर्फ चोरी करने के लिए एंबुलेंस का सहारा ले रहे थे बल्कि उसकी आड़ में वो चोरी का सामान भी लेके मौके से फरार हो जाते रहे थे. दरअसल, पुलिस इलाके में लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान थी. क्योंकि चोरों के कोई सुराग नहीं मिल रहे थे. ऐसे में पुलिस को एक सूचना मिली कि कुछ लोग शहर में ऐंबुलेंस की मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उनको ट्रेस किया और पांच आरोपियों को चोरी का सामान बेचते पकड़ा. गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं.

चोरों के टारगेट पर इलेक्ट्रॉनिक शॉप:पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से चोरी करने वाले गिरोह के सैफ अली, सचिन, मनीष, सुनील कुमार और साजिद को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस गैंग के सदस्य खास तौर पर इलेक्ट्रॉनिक दुकानों को टारगेट करते थे. यह पहले से दुकानों की पहचान कर लेते थे. इसके बाद एंबुलेंस में बैठकर वहां पहुंचते थे. जहां पर गैस कटर की मदद से ताला और शटर को काटते थे. फिर चोरी के सामान को एंबुलेंस में ही भर के फरार हो जाते थे.

लोगों की नजरों से बचने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमालःआरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि एंबुलेंस का इस्तेमाल इसलिए करते थे. क्योंकि लोग एंबुलेंस पर शक नहीं करते हैं. पुलिस भी एंबुलेंस की जांच नहीं करती है. जिसके चलते यह अपने कारनामों में सफल हो जाते थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में कई ऐसी चोरियां हुई जिनको लेकर शक पैदा हो जा रहा था, कि आरोपी कैसे फरार हो जाते हैं. पुलिस की गहनता से जांच चल रही थी. तभी पता चला कि शहर में एक गैंग सक्रिय है जो एंबुलेंस की मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों ने खुलासा किया कि वह सिर्फ राजधानी लखनऊ ही नहीं आसपास के कई जिलों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें : झगड़ा करने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को दी अजीबो गरीब सजा, 10 दिन तक सुबह से शाम रहेंगे दफ्तर में

Last Updated : Feb 21, 2024, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details