नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) में स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर के साथ दाखिला लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 14 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. अब दाखिले के इच्छुक छात्र छात्राएं 14 अगस्त को रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि सीयूईटी का रिजल्ट आने के बाद से एयूडी में सीयूईटी स्कोर के साथ स्नातक कोर्सेज में वरीयताएं भरने की प्रक्रिया चल रही है. इसकी अंतिम तिथि शुक्रवार देर रात खत्म हो गई थी. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अनु सिंह लाठर ने बताया कि अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को दाखिले का मौका देने के लिए हमने एक बार फिर अंतिम तिथि को बढ़ाया है.
उन्होंने बताया कि इस साल अंबेडकर विश्वविद्यालय में स्नातक में कुल 1003 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया पूरी की जानी है. आवेदन के लिए एयूडी की वेबसाइट aud.delhi.gov.in जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. दाखिले से संबंधित किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी admissions@aud.ac.in पर मेल कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-23863744 पर सुबह 10 से शाम चार बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक अपनी समस्या बता सकते हैं.