लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अंबेडकर जयंती पर उन्हें याद किया. साथ ही अपने कार्यकर्ताओं से बाबा साहेब के आत्मसम्मान व स्वाभिमानी मूवमेंट के मिशनरी कारवां को मंजिल तक पहुंचाने की अपील की है. इससे लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट भी किया. वहीं अंबेडकर जयंती से ही मायावती ने लोकसभा चुनाव की रैलियों का भी आगाज कर दिया.
अंबेडकर जयंती के अवसर पर मायावती ने ट्वीट कर कहा कि देश के करोड़ों गरीबों, शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों के मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को आज उनकी जयंती पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा सुमन अर्पित. बसपा मुखिया ने बाबा साहेब के अनुयायियों से आत्म सम्मान व स्वाभिमानी मूवमेंट के मिशनरी कारवां को मंजिल तक पहुंचाने की अपील की.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब का अधूरा मिशन बीएसपी पूरा करेगी. यह केवल एक नारा नहीं बल्कि वह दृढ़ संकल्प व मिशन है, जिसको लेकर पार्टी बनी. यूपी में चार बार सरकार बनी. इस दौरान जमीनी हकीकत में काफी हद तक उतारा गया. वर्तमान लोकसभा चुनाव भी इसी लक्ष्य को लेकर पूरे तन मन धन से लड़ना है.
रैलियों का आज से आगाज :यूपी में बसपा खुद के दम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अंबेडकर जयंती से अपने चुनावी रैलियां की शुरुआत की. उनकी पहली रैली सहारनपुर में हुई. सहारनपुर के अलावा मुजफ्फरनगर में भी बसपा सुप्रीमो ने अपने प्रत्याशियों के लिए रैली की. अपने वोट बैंक को बचाए रखने के लिए लोकसभा चुनाव में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को भी चुनावी मैदान में उतारा है.
सहारनपुर में पिछली बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली थी. इस सीट पर मुस्लिम व दलित वोटरों की संख्या ज्यादा होने के कारण बसपा सुप्रीमो का फोकस ज्यादा है. 14 अप्रैल के बाद 15 अप्रैल को रामपुर व मुरादाबाद, 16 अप्रैल को बिजनौर व नगीना, 21 अप्रैल को गाजियाबाद, बागपत व अमरोहा, 22 अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर व बुलंदशहर और 23 अप्रैल को हापुड़ तथा मेरठ में चुनावी जनसभा होनी है.
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके यूपी में चुनाव लड़ा था. इसमें बसपा को लगभग 10 सीटों पर सफलता मिली थी. पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के वोट प्रतिशत में लगातार कमी दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें :सपा नेता आदित्य यादव बोले- देश की बागडोर चाय बेचने वाले को सौंप दोगे तो वह सिर्फ बेचेगा ही, कमाकर लाएगा नहीं