हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बदमाश ने किस्त में मांगी 50 लाख की फिरौती, पहली खेप लेने पहुंचा तो STF ने धर दबोचा - Ransom Accused Arrested in Karnal

Ransom Accused Arrested in Karnal: हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स ने फिरौती लेने के लिए आये एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. अमेरिका में बैठे गैंगस्टर ने 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. उसके बाद किस्तों में पैसा देने की बात तय हुई. पहली किस्त लेने के लिए पहुंचे बदमाश को STF ने धर दबोचा.

Ransom Accused Arrested in Karnal
करनाल में फिरौती का आरोपी गिरफ्तार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 16, 2024, 7:10 PM IST

करनाल:सीएम सिटी करनाल में एसटीएफ ने फिरौती वसूलने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.अंबाला एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए करनाल में फिरौती के पैसे लेने आए आरोपी को रंगे हाथ धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि उससे पूरी जानकारी ली जा सके. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र के लाडवा में इमीग्रेशन सेंटर चलाने वाले एक व्यक्ति से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. ये फिरौती अमेरिका में बैठे हुए बदमाश भानु राणा के इशारे पर मांगी गई थी, जो करनाल के साम्भली गांव का रहने वाला है. इमीग्रेशन सेंटर संचालक को बदमाशों ने धमकी दी थी कि अगर वो उसको पैसे नहीं देंगे तो जान से मार दिया जायेगा. इसी के चलते इमीग्रेशन संचालक से उनकी किस्तों में पैसे देने की बात तय हुई.

इमीग्रेशन संचालक वैभव से फिरौती की पहली किस्त के लिए 13 जुलाई के फोन किया गया था. करनाल में फिरौती का पैसा लेने के लिए जगह तय की गई. बदमाशों ने राकेश नाम के व्यक्ति को करनाल की इब्राहिम मंडी में पैसे देने के लिए बोला. इमीग्रेशन संचालक ने इसकी पूरी जानकारी एसटीएफ को दी. एटसीएफ ने जाल बिछाकर फिरौती लेने आए हुए राकेश नाम के व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. फिरौती लेने आया आरोपी राकेश टेलर का काम करता है और करनाल का ही रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी राकेश ने ये कबूल किया है कि उसका साला रवि अमेरिका में रह रहा है, जो बदमाश भानु राणा के साथ रहता है. उन्होंने ही उसको पैसे देने की बात कही थी. जिसके चलते वो पैसे लेने के लिए यहां पर आया था. पुलिस ने आरोपी को 3 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की. फिलहाल अभी उनकी जांच पूरी नहीं हुई है. पुलिस उसकी एक बार फिर से कोर्ट में पेशी करके रिमांड पर लेगी ताकि इस मामले की तह तक जाया जा सके और पता चल सके कि कौन-कौन इस वारदात में शामिल है. फिरौती का मास्टरमाइंड भानु राणा पिछले कई सालों से अमेरिका में रह रहा है. उसके ऊपर कई तरह के आपराधिक केस दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा STF के साथ मुठभेड़ में मारे गये भाऊ गैंग के 3 शूटर, फिरौती और हत्या समेत कई वारदात में थे वांटेड
ये भी पढ़ें- हरियाणा का एक लाख का इनामी गैंगस्टर फिलीपींस में गिरफ्तार, कुख्यात भाई का हो चुका है एनकाउंटर
ये भी पढ़ें- हिसार में व्यापारियों ने मार्केट बंद कर किया प्रदर्शन, फायरिंग मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details