हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में अवैध नशा मुक्ति केंद्र संचालक गिरफ्तार, रिमांड के दौरान पुलिस खंगालेगी दस्तावेज

Ambala Illegal De Addiction Center: अंबाला में अवैध नशा मुक्ति केंद्र संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले भी गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी.

Ambala illegal de addiction center
Ambala illegal de addiction center

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 3, 2024, 10:56 PM IST

अंबाला:हरियाणा के अंबाला में पंजोखरा साहिब थाने के एरिया में अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी सरताज को कोर्ट में पेश कर अंबाला पुलिस रिमांड हासिल करेगी. रिमांड के दौरान पुलिस अवैध नशा मुक्ति केंद्र के दस्तावेज बरामद करेगी.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को अवैध नशा मुक्ति केंद्र के बारे में सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने बताया कि एक अवैध नशा मुक्ति केंद्र खतौली तो दूसरा गरनाला गांव में चल रहा है. खबर मिलने के बाद स्वास्थ्य व पुलिस विभाग ने दबिश देकर खतौली से 3 उपचाराधीन मरीजों को रेस्क्यू किया था और मौके पर ही स्टाफ सदस्यों को पकड़कर गिरफ्तार किया था.

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गरनाला में भी 24 मरीजों का रेस्क्यू किया था. मौके पर ही स्टाफ सदस्यों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गरनाला व खतौली गांव के अवैध नशा मुक्ति केंद्र में जो मरीज थे वो ज्यादातर पंजाब, अंबाला, नारायणगढ़ से थे. पंजोखरा थाना प्रभारी विक्रांत ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सरताज को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे कोर्ट में पेश करके उसका रिमांड लेगी ताकि उससे अवैध नशा मुक्ति केंद्र के कागजात और अन्य जानकारियां भी एकत्रित की जा सके.

ये भी पढ़ें:अंबाला में दो अवैध नशा मुक्ति केंद्रों का पर्दाफाश, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने 27 मरीजों का किया रेस्क्यू

ये भी पढ़ें:सोनीपत में अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर सीएम फ्लाइंग की रेड, 27 बेड पर मिले 39 नशे के मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details