हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

2 युवकों पर 35 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, वारदात का CCTV आया सामने - Ambala assault case - AMBALA ASSAULT CASE

Ambala Assault Case: अंबाला के मनमोहन नगर इलाके में 30-35 बदमाशों ने दो युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पुलिस को दी शिकायत में घायल युवक रैंबो ने बताया कि उसके साथी के सिर पर तलवार से हमला किया गया. जिसके चलते शिवा के दिमाग की नस कट गई है. डॉक्टर ने शिवा की गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Ambala Assault Case
Ambala Assault Case (ईटीवी भारत अंबाला)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 1, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 5:34 PM IST

2 युवकों पर 35 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला (ETV BHARAT)

अंबाला:हरियाणा के अंबाला से मारपीट का मामला सामने आया है. खबर है कि मनमोहन नगर इलाके में दो युवकों पर कई लोगों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अंबाला शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. लेकिन एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया. पुलिस ने घायल युवक के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मारपीट की यह घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात:सीसीटीवी में वारदात की तस्वीरें कैद हो गई. जिसमें साफतौर पर नजर आ रहा है कि ईंट और लात-घूसों तथा लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर बदमाशों ने दोनों युवकों को बुरी तरह से घायल कर दिया. हमले में पीड़ित रैंबो और शिवा नाम के दो युवकों को गंभीर चोटें आई है. बताया जा रहा है कि हमले में शिवा नामक युवक के माथे पर गंभीर चोटें आई है.

दो युवकों पर ताबड़तोड़ हमला: बदमाशों ने तलवारों और बंदूक से उसका पूरा सिर फोड़ दिया.बताया जा रहा है कि शिवा के दिमाग की नस भी कट गई है. दोनों युवकों को अंबाला के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने शिवा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जबकि दूसरे का इलाज नागरिक अस्पताल में जारी है. घायल रैंबो ने बताया कि वह दोनों दोस्त कहीं से आ रहे थे तो अचानक 30-35 युवकों ने उनपर तलवार, बंदूक और लाठी डंडों से हमला कर दिया.

एक युवक की हालत नाजुक: घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मनमोहन नगर से एक लड़ाई-झगड़े का केस आया है. जिसमें दो युवकों को गंभीर चोटें आई है. घायलों में एक 17 साल का युवक है जो गंभीर रूप से घायल है. उसके सिर में गंभीर चोटें है और नस भी कट गई है. जिसके कारण ब्लीडिंग ज्यादा हुई है. संबंधित मामले में एम एल आर करके पुलिस को सूचना दी गई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच: वहीं, बलदेवनगर थाना अधिकारी संदीप ने बताया कि मनमोहन नगर इलाके में रैंबो और शिवा नामक दो युवकों पर कई लोगों ने हमला कर दिया. जिससे एक युवक को सिर पर गंभीर चोटें आई है. डॉक्टर ने शिवा को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है और रैंबो का इलाज अंबाला में चल रहा है. रैंबो के बयान के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:सावधान! ऐप डाउनलोड कर बदमाश ने व्यक्ति से लूटे लाखों, आरोपी को रिमांड पर लेकर जांच में जुटी पुलिस - fraud in karnal

ये भी पढ़ें:जींद में इटली भेजने के नाम पर 3 युवकों से लाखों की ठगी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - Jind Fraud sending abroad

Last Updated : Jun 1, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details