अंबाला:हरियाणा के अंबाला से मारपीट का मामला सामने आया है. खबर है कि मनमोहन नगर इलाके में दो युवकों पर कई लोगों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अंबाला शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. लेकिन एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया. पुलिस ने घायल युवक के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मारपीट की यह घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात:सीसीटीवी में वारदात की तस्वीरें कैद हो गई. जिसमें साफतौर पर नजर आ रहा है कि ईंट और लात-घूसों तथा लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर बदमाशों ने दोनों युवकों को बुरी तरह से घायल कर दिया. हमले में पीड़ित रैंबो और शिवा नाम के दो युवकों को गंभीर चोटें आई है. बताया जा रहा है कि हमले में शिवा नामक युवक के माथे पर गंभीर चोटें आई है.
दो युवकों पर ताबड़तोड़ हमला: बदमाशों ने तलवारों और बंदूक से उसका पूरा सिर फोड़ दिया.बताया जा रहा है कि शिवा के दिमाग की नस भी कट गई है. दोनों युवकों को अंबाला के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने शिवा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जबकि दूसरे का इलाज नागरिक अस्पताल में जारी है. घायल रैंबो ने बताया कि वह दोनों दोस्त कहीं से आ रहे थे तो अचानक 30-35 युवकों ने उनपर तलवार, बंदूक और लाठी डंडों से हमला कर दिया.