हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों में जश्न का माहौल है. कहीं रैली निकालकर जनता को धन्यवाद दे रहे हैं तो कहीं नवनिर्वाचित विधायक के घर के बाहर समर्थक झूमते नजर आ रहे हैं. इस बीच अंबा प्रसाद ने ट्वीट कर नवनिर्वाचित विधायक रोशन लाल चौधरी के समर्थकों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव के नतीजे आए दो दिन हुए नहीं कि भाजपा समर्थकों द्वारा गुंडागर्दी शुरू हो गई.
अंबा प्रसाद ने कहा कि 24 नवंबर को नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों ने हमारी गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी दबंगई का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि आखिर आप लोगों की मुझसे क्या व्यक्तिगत दुश्मनी है? जनता ने आपको यहां की सेवा और विकास की उम्मीद से चुना है, न कि डर और गुंडागर्दी फैलाने के लिए.