झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के घर के बाहर तोड़फोड़, बोलीं- ये दर्द टूटे शीशे की नहीं बल्कि बिगड़ती सियासत का है - ATTACK ON AMBA PRASAD CAR

बड़कागांव से पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के घर के बाहर तोड़फोड़ हुई है. उन्होंने जिला प्रशासन से न्याय की मांग की है.

amba-prasad-accused-newly-elected-bjp-mla-supporters-vandalizing-car
अंबा प्रसाद की कार पर हमला (ANI)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2024, 10:08 AM IST

Updated : Nov 25, 2024, 11:54 AM IST

हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों में जश्न का माहौल है. कहीं रैली निकालकर जनता को धन्यवाद दे रहे हैं तो कहीं नवनिर्वाचित विधायक के घर के बाहर समर्थक झूमते नजर आ रहे हैं. इस बीच अंबा प्रसाद ने ट्वीट कर नवनिर्वाचित विधायक रोशन लाल चौधरी के समर्थकों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव के नतीजे आए दो दिन हुए नहीं कि भाजपा समर्थकों द्वारा गुंडागर्दी शुरू हो गई.

अंबा प्रसाद ने कहा कि 24 नवंबर को नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों ने हमारी गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी दबंगई का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि आखिर आप लोगों की मुझसे क्या व्यक्तिगत दुश्मनी है? जनता ने आपको यहां की सेवा और विकास की उम्मीद से चुना है, न कि डर और गुंडागर्दी फैलाने के लिए.

अंबा प्रसाद ने कहा कि हमें अपनी गाड़ी के शीशे टूटने का दर्द नहीं है, लेकिन यहां के बिगड़ती सियासत और टूटते भरोसे का दुख जरूर है. इस घटना को लेकर कहा कि हम प्रशासन से न्याय की उम्मीद करते हैं. उन्होंने नवनिर्वाचित विधायक से पूछा कि क्या यही है जनसेवा की आपकी पहली तस्वीर है. बता दें कि बड़कागांव से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक अंबा प्रसाद 31393 वोटों के अंतर से चुनाव हार गई. यहां से भाजपा प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने कुल 124468 वोट लाकर जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें:अंबा प्रसाद ने रोशन लाल चौधरी के खिलाफ कह दी बड़ी बात, बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच जुबानी जंग

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election: निशिकांत दुबे ने झामुमो पर लगाया हमला करने का आरोप, बोले- हार-जीत को हिन्दू मुस्लिम न बनाए

Last Updated : Nov 25, 2024, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details