कानपुर:कानपुर में पुलिस प्रताड़ना से आहत युवक के सुसाइड का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक ओर पुलिस प्रताड़ना का मामला सामने आ गया है. इस बार मामला सचेंडी थाना क्षेत्र के भीमसेन चौकी का है. आरोप है, कि इस बार पुलिस ने शिकायत करने पहुंचे पीड़ित को ही चौकी में बांधकर जमकर पीटा. परिजनों ने इस मामले से जुड़ा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले में किरकिरी होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वही,पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, शहर के आउटर सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोना गांव में रहने वाले रोहित गुप्ता और सुमित गुप्ता की मिठाई की दुकान है. बीते मंगलवार देर शाम को इसी गांव के रहने वाले दबंग मुन्ना मिश्रा आकर नशेबाजी करने लगा. विरोध करने पर मुन्ना ने उनके साथ मारपीट की और फिर उन्हें धमकता हुआ वहां से चला गया.
इस पूरे मामले की शिकायत करने के लिए रोहित और सुमित जब भीमसेन चौकी में शिकायत करने के लिए पहुंचे. आरोप है, कि चौकी इंचार्ज ने ठीक से उनकी बात तक नहीं सुनी और उल्टा रोहित को दबोच लिया और उसकी जमकर डंडे से पिटाई की.