दुमकाः बाबा बासुकीनाथ मंदिर में स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं, पंडा पुरोहितों द्वारा दीपोत्सव मनाया गया. र्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. परिसर में तरह-तरह की रंगोली बनाई गई. पूरे क्षेत्र में दीपों का उत्सव मनाया गया और महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. जय श्रीराम के जयकारे से बाबा नगरी गूंजती रही.
हजारीबाग में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर उत्साह चरम सीमा पर दिखा. पूरे शहर को भगवा रंग में रंग दिया गया. ऐसे तो सभी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना और सजावट की गई. महावीर स्थान में राम सेतु का पठार आकर्षण का केंद्र बिंदु बना था. महावीर स्थान पूजा समिति की ओर से रामसेतु से पत्थर लाया गया है. उसे मंदिर के बाहर स्थापित किया गया है. जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचे. कहा जा रहा है कि लगभग 3 किलो का यह पत्थर है. पत्थर पानी के ऊपर तैर रहा है.
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा और श्री राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य में पलामू के हुसैनाबाद छठ पोखरा पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 11 हजार दीये प्रज्ज्वलित किए गए. साथ ही सरयू का पवित्र जल अर्पण किया गया. इस कार्यक्रम में काशी के पंडितों के द्वारा पवित्र गंगा आरती भी की गई. इससे पहले कलश यात्रा भी निकाली गई.
बोकारो में भी जनमानस में राम नाम को लेकर उत्साह देखा गया. भगवान राम के वर्षों वर्ष बाद मंदिर में विराजमान होने की खुशी में लोगों ने सुंदरकांड का आयोजन किया. वही लोगों को दीपावली मनाते देखा गया. पूरा शहर भगवा ध्वज से पट गया. लोगों का कहना है कि हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि हमारे आराध्य प्रभु श्री राम अयोध्या के मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. इधर सिटी सेंटर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया जहां 5100 दीया जलाया गया. इसके अलावा बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवास कर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था.
लातेहार में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लातेहार जिला मुख्यालय में विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में शामिल दुर्गा वाहिनी की बहनें राम धुन पर जमकर झूमीं. यह शोभायात्रा अमवाटिकर महावीर मंदिर से आरंभ होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए बाजारटांड़ शिव मंदिर पहुंची.