छिन्दवाड़ा. जीतू पटवारी ने मंच से दादा दरबार के जयकारे लगाते हुए उपस्थित जनता से कहा, '' जब कोई भी दादाजी के दरबार में जाता है तो जो पूजन सामग्री लेकर जाते हैं. वहां भी पूजा के बाद प्रसाद श्रद्धालु को लौटाने के बाद दुआ देते हैं. आंचलकुण्ड दरबार चार पीढ़ियों से जनता की सेवा में लगा है और अब पांचवीं पीढ़ी से कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह सुखरामदास राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा के लिए मैदान में उतर चुके हैं.''
कांग्रेस की लड़ाई भाजपाइयों के अहंकार से
जीतू पटवारी ने जनता के बीच कहा कि कांग्रेस की लड़ाई भाजपाइयों के अहंकार से है. उन्होंने कहा, '' मीडिया साक्षात्कार में किसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा था कि राहुल देश में अमीरी और गरीबी की खाई पर बात करते हैं. तो उन्होंने अहंकार में कहा था कौन राहुल गांधी? आज वही राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष चुने गए हैं. अमरवाड़ा में भी पिछली दफा जनता ने जिन्हें चुना और सेवा का अवसर दिया उन्होंने पद को त्याग दिया. उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी यह सवाल तो बनता है और यह भी पूछा जाना चाहिए कि क्या भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे होने के कारण राजमहल से किसी और महल में जाने का भय दिखाकर या फिर लालच में आकर उन्होंने जनता के द्वारा दिए गए पद को त्याग दिया.''