छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोट डाले जाने हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने अमरवाड़ा में रात रुककर विभिन्न संगठनों से चर्चा की. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का काम सिर्फ बोलना है. जनता हमारे साथ है.
कांग्रेस का काम सिर्फ बोलना है
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. डॉक्टर मोहन यादव सरकार को तीन C वाली सरकार यानी कि क्राइम, करप्शन और कर्ज वाली सरकार बता रहे हैं. इस पर डॉ मोहन यादव ने कहा है कि 'कांग्रेस के पास सिर्फ बोलने के सिवा कुछ नहीं बचा है. उनका बगलामुखी ध्यान अब जनता समझ गई है, जिसका रिजल्ट लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की जनता में वोट देकर दिखा दिया है.
प्रदेश में दहशतगर्द को नहीं छोड़ा जाएगा
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने ईटीवी भारत संवाददाता महेंद्र राय से खास बातचीत में कहा है की खंडवा में आतंकवादी के खिलाफ जो कार्रवाई की गई है. उसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है. मध्य प्रदेश में अगर कोई भी दहशतगर्द ऐसी गतिविधियां करेंगे, तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. मध्य प्रदेश की सरकार कड़ा सबक सिखाएगी.