छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. जिसे लेकर अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ने धीरनशा इनवाती ने नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मौजूद रहे. अमरवाड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने मिलेगा. बीजेपी कमलेश शाह को प्रत्याशी बनाया है.
अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन
अमरवाड़ा के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा इनवाती ने नामांकन फॉर्म दाखिल कर दिया है. दल बदल की राजनीति के चलते कमलेश शाह ने कांग्रेस का हाथ छोड़ कमल का दामन थाम लिया था. इसके बाद कांग्रेस के सामने मजबूत प्रत्याशी खड़ा करने का संकट गहरा गया था. काफी मंथन करने के बाद आखिर कांग्रेस ने आंचल कुंड से संबंधित धीरनशा इनवाती को मैदान में उतारा है.
अमरवाड़ा उपचुनाव में है त्रिकोणीय मुकाबला
अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा से कमलेश शाह चुनावी मैदान में है. जो वहां तीन बार विधायक रह चुके हैं. वही अमरवाड़ा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देव रावेन भलावी ने लोकसभा चुनाव के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्हें 50 हजार वोट से अधिक मिले थे. वहीं कांग्रेस ने आंचलकुंड से ताल्लुक रखने वाले धीरनशा इनवाती को चुनावी मैदान में उतारा है.