मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा का क्रिकेटर जमाएगा श्रीलंका सीरीज में धाक, अमन चौकसे टीम इंडिया में सिलेक्ट - AMAN CHAUKSEY INDIAN CRICKET TEAM

मध्य प्रदेश का यंग क्रिकेटर दिल्ली में श्रीलंका सीरीज में खेलेंगे. बधिर समूह में आईपीएल भी खेल चुके अमन चौकसे एमपी टीम के कप्तान हैं.

Aman Chaukse of Vidisha selected in Indian cricket team
विदिशा के अमन चौकसे भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 10:36 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 1:24 PM IST

विदिशा: श्रीलंका के खिलाफ 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक दिल्ली में खेली जा रही अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में विदिशा के अमन चौकसे का बतौर ऑलराउंडर चयन हुआ है. यह सीरीज BCCI के संरक्षण में DCCI (डिफरेंटली एबिल्ड क्रिकेट कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया) द्वारा खेले जाना है जो डेफ इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन से संबंधित है. अमन चौकसे मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं. हाल ही बिहार के पटना में 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक टी 20 नेशनल चैंपियनशिप में मैन ऑफ दी सीरीज रहे थे.

22 वर्षीय अमन चौकसे बतौर ऑलराउंडर तौर पर खेलते हैं एवं बधिर समूह में आईपीएल भी खेल चुके हैं जिसे डीपीएल कहा जाता है. वह उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा थे और मैन ऑफ़ थे सीरीज रहे थे. इसके पूर्व डीपीएल में जम्मू का टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. दिल्ली टेस्ट और केरल टेस्ट में उनकी टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था. अमन चौकसे जूडो-कराटे में भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन चुके हैं और चेन्नई, गोवा, भोपाल और नर्मदापुरम में खेल चुके हैं.

विदिशा का क्रिकेटर जमाएगा श्रीलंका सीरीज में धाक (Social Media)

अमन चौकसे के चयन से परिवार, नगर में ख़ुशी का माहौल

अमन चौकसे ने B.com एवं PGDC की डिग्री हासिल की है और किसान परिवार से संबंध रखते हैं. अमन चौकसे के चयन पर पूरे परिवार एवं नगर में ख़ुशी का माहौल है. अमन आज दिल्ली रवाना हो रहे थे. उसके पूर्व उनके परिवार के सदस्यों ने विदिशा के अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज में अपने एक परिचित डॉक्टर के निवास पर आतिशबाजी कर सभी के बीच मिठाइयां बांटी.

Last Updated : Nov 9, 2024, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details