विदिशा: श्रीलंका के खिलाफ 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक दिल्ली में खेली जा रही अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में विदिशा के अमन चौकसे का बतौर ऑलराउंडर चयन हुआ है. यह सीरीज BCCI के संरक्षण में DCCI (डिफरेंटली एबिल्ड क्रिकेट कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया) द्वारा खेले जाना है जो डेफ इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन से संबंधित है. अमन चौकसे मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं. हाल ही बिहार के पटना में 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक टी 20 नेशनल चैंपियनशिप में मैन ऑफ दी सीरीज रहे थे.
- मध्य प्रदेश के सबसे महंगे खिलाड़ी की कमाई करोड़ों में, रातों रात रजत पर बरसे कुबेर
- 14 साल बाद ग्वालियर में लगेंगे चौके छक्के, इंडिया Vs बांग्लादेश T20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी
22 वर्षीय अमन चौकसे बतौर ऑलराउंडर तौर पर खेलते हैं एवं बधिर समूह में आईपीएल भी खेल चुके हैं जिसे डीपीएल कहा जाता है. वह उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा थे और मैन ऑफ़ थे सीरीज रहे थे. इसके पूर्व डीपीएल में जम्मू का टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. दिल्ली टेस्ट और केरल टेस्ट में उनकी टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था. अमन चौकसे जूडो-कराटे में भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन चुके हैं और चेन्नई, गोवा, भोपाल और नर्मदापुरम में खेल चुके हैं.