अलवर. राजस्थान के अलवर शहर में पानी की कमी के चलते आए दिन सड़क जाम का नजारा सामने आता है. सोमवार को शहर के एरोड्रम रोड पर महिलाओं का एक अलग तरीके का जाम देखने को मिला, जहां क्षेत्र में पानी से परेशान होकर महिलाओं ने घरों से सोफे, बेड, कुर्सी सहित घरों का सामान सड़क पर रख कर रास्ता जाम किया. इस पर जाम से परेशान लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया.
रोड जाम कर रही महिला रचना कौर ने बताया कि एरोड्रम रोड क्षेत्र में पिछले काफी समय से पानी की समस्या है. पहले गुरुद्वारे की टंकी से पानी का काम चल जाता था, लेकिन अब तो गुरुद्वारे की टंकी में भी पानी खत्म हो चुका है. घर के नलों से पानी नहीं आने के चलते अब हालात यह हो चुके हैं कि घर के बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे.
उन्होंने कहा कि हमें पानी की समस्या का निवारण चाहिए, हमें हमारे क्षेत्र के हर घर में पानी चाहिए. महिला ने कहा कि हमें दूर दराज के क्षेत्र से पानी लेकर आना पड़ता है. रोड क्रॉस करते हुए समय यदि कोई भी दुर्घटना घटित होती है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. प्रशासन सिर्फ यह देखा है कि कौन से क्षेत्र में क्षेत्रवासी रोड जाम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी रोड जाम कर रहे लोगों की समस्या नहीं सुनी.