अलवर. नौतपा की शुरुआत की साथ ही प्रदेशभर में भीषण गर्मी दौर बना हुआ है. हीटवेव के कारण गर्मी इतनी भयंकर है कि आम जन जीवन के साथ ही बेजुबान पशु-पक्षी भी परेशान हैं. इधर, राजस्थान के अलवर में भीषण गर्मी में पानी का भी संकट बना हुआ है. पानी के इस संकट से आमजन ही नहीं बेजुबान परिंदे भी परेशान हैं. अलवर में जीव सेवा को समर्पित एक संस्था ऐसी है, जो पिछले 15 सालों से मूक जीवों की सेवा के लिए जुटी हुई है. सहयोग सेवा संस्थान की ओर से बीते डेढ़ दशक से जीव सेवा के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें संस्था की ओर से लोगों को निःशुल्क परिंडे और दाना पानी दिया जा रहा है. संस्थान की ओर से अब तक 8 हजार से ज्यादा परिंडे अलवर शहर में वितरित भी किए जा चुके हैं.
परिंडे का वितरण किए जाते हैं : अलवर के सहयोग सेवा संस्थान की सदस्य प्रमिला गुप्ता ने बताया कि इन दिनों अलवर में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में बेजुबान पशु-पक्षी दाना-पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. भीषण गर्मी के इस दौर में संस्थान की ओर से पक्षियों की सेवा के लिए परिंड़े बांधे जा रहे हैं. इसका मेन मकसद यह है कि कोई भी पक्षी प्यास के चलते काल का ग्रास न बने. इसके लिए समय-समय पर हमारी संस्थान की ओर से परिंडे का वितरण भी अलग जगह पर किया जाता है, जिससे पक्षियों को गर्मी के मौसम में पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो सके.