राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइबर शील्ड अभियान: कंपनी में नौकरी का झांसा देकर करते थे ठगी, दो युवक गिरफ्तार - CYBER SHIELD CAMPAIGN

अलवर के मेवात क्षेत्र में पुलिस ने निजी कंपनी में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Cyber Shield Campaign
दो युवक गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 1:58 PM IST

अलवर:जिले के मेवात क्षेत्र में साइबर ठग नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है. इसी कड़ी में गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कंपनी में नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे. वे पीड़ितों से कंपनी के एमडी और मैनेजर बनकर बात करते थे.

जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि प्रदेश में चल रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत गांवों में साइबर ठगों की धरपकड़ का अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने सूचना तंत्र व तकनीकी संसाधनों की मदद से क्षेत्र के नब्बा की ढाणी में दबिश देकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते हुए दो आरोपी आदिल खां (22) व वकील खां (20) को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: साइबर ठगों पर शिकंजा: 8 आरोपी गिरफ्तार, 11 मोबाइल बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर फर्जी सिम के मोबाइल से लोगों को फर्जी मैसेज कर पेन पेंसिल कंपनी में पैकिंग जॉब दिलाने का झांसा देते थे. वे लोगों से ऑनलाइन पैसे डलवाकर ठगी करते थे. दोनों आरोपियों के पास मोबाइल मिले हैं. उनसे साइबर ठगी से संबंधित कुछ अन्य चीजें भी मिली है.

एमडी व मैनेजर बनकर करते थे बात:एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी लोगों को फंसा कर पहले उनसे कंपनी के मैनेजर व एमडी बनकर बात करते, जिसके चलते पीड़ित उनके झांसे में आ जाता. इसके बाद वह क्यूआर कोड डालकर उनसे रकम ऐंठते थे. इसके बाद किसी भी कंपनी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details