अलवर.जिले के एक सरकारी स्कूल परिसर में प्रेम प्रसंग के चलते देवर-भाभी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. मामला अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का है.
मृतका के दो बेटे और मृतक अविवाहित : जानकारी में सामने आया कि दोनों को बुधवार की सुबह गंभीर हालत में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ ले गए, जहां कुछ समय बाद ही महिला की मौत हो गई, जबकि युवक ने अलवर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में महिला की मौत हो जाने के बाद मृतका के परिजनों ने युवक को एंबुलेंस में ले जाते समय उसे एंबुलेंस से उतार कर धरती में पटक दिया गया.
पढ़ें :बाजार में मिले पशु के अवशेष, लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां - Ruckus in Kishangarh
हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों की बीच में हस्तक्षेप करने के बाद युवक को एंबुलेंस में रखवा कर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. मृतका के दो पुत्र हैं और पति प्रयागराज में फैक्ट्री में ऑपरेटर का कार्य करता है. वहीं, मृतक की शादी नहीं हुई थी और उसके पिताजी की 15 दिन पूर्व जयपुर में इलाज के दौरान मौत हुई थी और वह इकलौता पुत्र था. युवक महिला का चचेरा देवर था.
ASI हीरालाल ने बताया कि बुधवार को फोन से सूचना मिली कि स्वास्थ्य केंद्र में अचेत अवस्था में युवक और महिला को लाया गया है. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता लगा कि दोनों ने सरकारी स्कूल परिसर में जहर खाया था और लोग उन्हें यहां पर लेकर आए. यहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराकर शव पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है.