दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हंसराज कॉलेज में एल्युमिनी मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन को किया याद - हंसराज कॉलेज में एल्यूमिनी मीट

Alumni meet organized: हंसराज कॉलेज में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ रमा शर्मा ने कहा कि हंसराज कॉलेज की अपनी एक अलग पहचान है. कॉलेज अपने अमृतकाल वर्ष में प्रवेश कर गया है.

हंसराज कॉलेज में एल्यूमिनी मीट का आयोजन
हंसराज कॉलेज में एल्यूमिनी मीट का आयोजन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 4, 2024, 7:12 PM IST

हंसराज कॉलेज में एल्यूमिनी मीट का आयोजन

नई दिल्ली: दिल्ली के हंसराज कॉलेज में रविवार को एल्युमिनी मीट का आयोजन किया गया. मीट में देश के कई राज्यों से कॉलेज के पूर्व छात्र पहुंचे, जो इस समय विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे हैं. मीट में पहुंचे सभी पूर्व छात्रों का कॉलेज प्राचार्य रमा शर्मा की ओर से अभिवादन किया गया.

हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ रमा शर्मा ने बताया कि यह कॉलेज का अमृतकाल महोत्सव है, इसमें कॉलेज से पढ़े उन सभी पूर्व छात्रों को निमंत्रण भेजा गया, जो मीट में आना चाहते हैं. कॉलेज की प्रिंसिपल ने उस लम्हे को याद करते हुए कहा कि बड़ा अच्छा लगता है जब अपने ही बीच के दोस्त बरसों बाद मिलते हैं.

एल्यूमिनी मीट में देश के कई राज्यों से कॉलेज के पूर्व छात्र पहुंचे, जो इस समय विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे हैं.

एल्युमिनी मीट में मुंबई, गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों से पूर्व छात्र पहुंचे जो शिक्षा, तकनीक, विज्ञान, राजनीति और सैन्य क्षेत्र में ऊंचे पदों पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. कॉलेज में फरवरी के पहले रविवार को एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया जाता है, जिसमें कॉलेज के ज्यादातर पूर्व छात्र भाग लेते हैं.

हंसराज कॉलेज के एल्युमिनी मीट के अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से कॉलेज एल्यूमिनी के लिए काम कर रहे हैं. उनके पास देश ही नहीं विदेशों में भी काम कर रहे कॉलेज के पूर्व छात्रों का फोन नंबर है. वह उनसे लगातार संपर्क करते हैं. उन्हें एल्युमिनी मीट में आने के लिए भी प्रेरित करते हैं. कुछ लोग अपनी व्यस्तता के कारण नहीं आ सके.

हंसराज कॉलेज में एल्यूमिनी मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन को किया याद

महेंद्र गोयल ने बताया कि अब तक अपने साथ करीब 1700 से 1800 छात्रों को जोड़ चुके हैं. कॉलेज के ही एल्युमिनी मीट के पदाधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि आज कॉलेज एल्युमिनी मीट में बड़ी संख्या में बुजुर्ग और युवाओं का तालमेल देखने को मिला. हंसराज कॉलेज का छात्र कहीं भी मिलता है तो बड़े ही सुख की अनुभूति का एहसास होता है. वह कॉलेज से जुड़े लोगों को एल्यूमिनी मीट में बुलाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details