उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आईएमए से पास आउट हुुए अल्मोड़ा के लोकेश बिष्ट, बधाई देने वालों का लगा तांता - IMA Passing Out Parade 2024 - IMA PASSING OUT PARADE 2024

IMA Passing Out Parade, Lokesh Bisht of Almora passed out from IMA आईएमए पासिंग आउट कई परिवारों के लिए खास रही. अल्मोड़ा का बिष्ट परिवार भी इस बार आईएमए पासिंग आउट परेड में बेटे की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचा था. अल्मोड़ा के लोकेश बिष्ट आईएमए से पास आउट हुआ हैं.

Etv Bharat
आईएमए से पास आउट हुुए अल्मोड़ा के लोकेश बिष्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 9, 2024, 3:36 PM IST

अल्मोड़ा:पोखरखाली निवासी लोकेश बिष्ट आईएमए से पास आउट हो गए हैं. उन्हें कमीशनड इन 8 जाट रेजीमेंट मिल हुआ है. उनकी इस उपलब्धी पर उनके घर में शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है. वह मूल रूप से भैसियाछाना ब्लॉक के काफलीखेत के रहने वाले हैं.

काफलीखेत निवासी लोकेश बिष्ट पुत्र केशर सिंह बिष्ट का सीडीएस में चयन कड़ी मेहनत, लगन और परिश्रम से 18 माह पहले हुआ था. उन्होंने इस परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 15 वीं रैंक प्राप्त की थी. लोकेश बिष्ट ने बताया उनका परिवार आर्मी से जुड़ा हुआ है. उनके दो ताऊजी भी आर्मी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया उनका मन पहले से ही आर्मी ज्वाइन करने का था. लोकेश ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा कूर्माचल एकेडमी अल्मोड़ा से प्राप्त की. उसके बाद दिल्ली विश्व विद्यालय में प्रवेश लेकर बीएससी ऑनर्स गणित विषय से उत्तीर्ण की.

वहीं, सीडीएस की तैयारी में जुटे रहे. उन्होंने बताया 6 जनवरी 2023 को उन्हें आइएमए देहरादून में ज्वाइन किया था. मूल रूप से ब्लॉक भैसियाछाना के ग्राम काफलीखेत जमराड़ी निवासी लोकेश बिष्ट के पिता उधमसिंह नगर जिले में सहायक विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. वहीं उनकी माता गृहणी हैं. लोकेश का परिवार वर्तमान में पूर्वी पोखरखाली अल्मोड़ा में निवासरत हैं. उनके पिता केशर सिंह बिष्ट ने कहा बेटे की पासिंग आउट परेड में शामिल होकर उन्हें गर्व का अनुभव हुआ है. वह देहरादून आईएमए से पास आउट हो गये हैं. उन्हें जाट रेजीमेंट मिला हुआ है. लोकेश की इस उपलब्धि पर उनकी 93 वर्षीय दादी गंगा देवी व अल्मोड़ा सहित भैसियाछाना क्षेत्र के तमाम जन प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

पढ़ें-लेफ्टिनेंट अनिकेत कुंभार ने निभाया दोस्ती का फर्ज, ऐसे जीता सबका दिल - IMA Passing Out Parade 2024

पढे़ं-आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे अर्पित यादव, सैन्य पृष्ठभूमि की परंपरा ने बदला मन - IMA Passing Out Parade 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details