कुल्लू: गड़सा घाटी के माहून गांव में एक कथित गोवंश की विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने विशेष समुदाय के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है ताकि साक्ष्यों की जांच हो सके. इस तरह का मामला सामने आने पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग और स्थानीय जनता मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच इस दौरान बहस भी हुई. इसी कारण एसपी कुल्लू को भी मौके पर पहुंचना पड़ा. एसपी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करवाया.
पुलिस को गड़सा तहसील के तहत पड़ने वाले माहून गांव के रहने वाले सुजान सिंह पाल नाम के शख्स ने शिकायत दी है. पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में सुजान सिंह पाल ने बताया "उसके निर्माणाधीन मकान में जम्मू-कश्मीर से आए मजदूर किराए पर बीते 28 जून से रह रहे हैं जो सुआंगता से नरोल गांव के लिए पानी की पाइप लाइनें बिछाने का काम कर रहे हैं.
ये लेबर के तौर पर ठेकेदार चित्र सिंह के पास काम करते हैं. इस लेबर के 6 आदमी मेरे निर्माणाधीन मकान में ठहरे हैं. बीती रात के करीब साढ़े 10 बजे शाम में खाना खाने के बाद मैं रसोई से बाहर निकला तो अपने निर्माणाधीन मकान में कुछ आवाजें सुनाई दीं. टॉर्च लेकर जब मकान के पास पहुंचा तो सड़क में एक लेबर का आदमी मकान के बाहर खड़ा था. जब उससे पूछा कि किस चीज की आवाज आ रही है तो उसने मेरी आंखों पर टॉर्च की लाइट लगाकर रखी.
लेबर के अन्य लोग भी इस दौरान बाहर आ गए और मैं अपने घर के अंदर जाकर सो गया. सोमवार सुबह मेरी पत्नी सविता पॉल अपने निर्माणाधीन मकान में आई तो उसने देखा कि जहां लेबर ठहरी थी उसके साथ वाले कमरे में एक मांस का टुकड़ा पड़ा था.
थोड़ी देर बाद शिकायतकर्ता मकान में आया और उसकी पत्नी ने उसे मांस का टुकड़ा दिखाया. इसके बाद दोनों ने गांव के लोगों को मौके पर बुलाया. जब वह वापस मौके पर पहुंचे तो मांस का टुकड़ा वहां से गायब था और लेबर के लोग भी वहां से चले गए.