हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कथित गोवंश हत्या का मामला आया सामने, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Alleged animal slaughter case - ALLEGED ANIMAL SLAUGHTER CASE

Alleged animal slaughter case: कुल्लू की गड़सा घाटी में कथित गोवंश की हत्या का मामला सामने आया है. इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

ALLEGED ANIMAL SLAUGHTER CASE
कुल्लू में कथित गोवंश हत्या का मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 11:05 PM IST

कुल्लू में कथित गोवंश हत्या का मामला (ETV Bharat)

कुल्लू: गड़सा घाटी के माहून गांव में एक कथित गोवंश की विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने विशेष समुदाय के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है ताकि साक्ष्यों की जांच हो सके. इस तरह का मामला सामने आने पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग और स्थानीय जनता मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच इस दौरान बहस भी हुई. इसी कारण एसपी कुल्लू को भी मौके पर पहुंचना पड़ा. एसपी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करवाया.

पुलिस को गड़सा तहसील के तहत पड़ने वाले माहून गांव के रहने वाले सुजान सिंह पाल नाम के शख्स ने शिकायत दी है. पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में सुजान सिंह पाल ने बताया "उसके निर्माणाधीन मकान में जम्मू-कश्मीर से आए मजदूर किराए पर बीते 28 जून से रह रहे हैं जो सुआंगता से नरोल गांव के लिए पानी की पाइप लाइनें बिछाने का काम कर रहे हैं.

ये लेबर के तौर पर ठेकेदार चित्र सिंह के पास काम करते हैं. इस लेबर के 6 आदमी मेरे निर्माणाधीन मकान में ठहरे हैं. बीती रात के करीब साढ़े 10 बजे शाम में खाना खाने के बाद मैं रसोई से बाहर निकला तो अपने निर्माणाधीन मकान में कुछ आवाजें सुनाई दीं. टॉर्च लेकर जब मकान के पास पहुंचा तो सड़क में एक लेबर का आदमी मकान के बाहर खड़ा था. जब उससे पूछा कि किस चीज की आवाज आ रही है तो उसने मेरी आंखों पर टॉर्च की लाइट लगाकर रखी.

लेबर के अन्य लोग भी इस दौरान बाहर आ गए और मैं अपने घर के अंदर जाकर सो गया. सोमवार सुबह मेरी पत्नी सविता पॉल अपने निर्माणाधीन मकान में आई तो उसने देखा कि जहां लेबर ठहरी थी उसके साथ वाले कमरे में एक मांस का टुकड़ा पड़ा था.

थोड़ी देर बाद शिकायतकर्ता मकान में आया और उसकी पत्नी ने उसे मांस का टुकड़ा दिखाया. इसके बाद दोनों ने गांव के लोगों को मौके पर बुलाया. जब वह वापस मौके पर पहुंचे तो मांस का टुकड़ा वहां से गायब था और लेबर के लोग भी वहां से चले गए.

ऐसे में गांव के लोगों ने जंगल से आरोपियों को पकड़ा." सुजान सिंह ने बताया "चार पांच दिन पहले एक आवारा गाय व उसकी छोटी बछड़ी यहां सड़क पर घूम रही थी लेकिन उसकी बछड़ी अब नजर नहीं आ रही है."

जितेंद्र राजपूत हिमाचल प्रदेश उपाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा ने कहा "गोवंश की हत्या की गई है. ऐसे में बचे हुए अवशेषों को हमें सौंपा जाए जिससे हम गोवंश का अंतिम संस्कार किया जाए और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए"

शिकायत मिलने पर कुल्लू पुलिस ने 6 आरोपियों सकील अहमद, खदान हुसैन, मोहम्मद असलम, आसिफ हुसैन, खादिम हुसैन व आरिफ हुसैन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ 196,224,3 (5) BNS व धारा 11 पशु अभिचार अधिनियम व धारा 3 गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

एसपी कुल्लू डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया "मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फॉरेंसिक की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है और अब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा"एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस मौके पर मौजूद है. ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया जाए. वहीं, पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के इस जिले में भारी बारिश की चेतावनी, DC ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

Last Updated : Jul 29, 2024, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details