रायपुर: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में जनता अपने सांसदों को चुनने का काम कर रही है. इस बीच रायपुर के बीटीआई ग्राउंड जहां पर मतदान दलों को रिजर्व ड्यूटी पर रखा गया है. वहां से बदइंतजामी की खबरें सामने आ रही है. कर्मचारियों का आरोप है कि रिजर्व दल के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि रिजर्व मतदान दल को किसी भी तरह की कोई मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.
"सुबह से मैदान में बैठे हुए हैं. हम लोगों के ठहरने की उचित व्यवस्था नहीं है. कूलर में पानी नहीं है, पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है. बाथरूम का पानी भी खत्म हो गया ,नाश्ता खाने की व्यवस्था भी नहीं की गई है. कई कर्मचारी जिनकी आयु 50 साल से ज्यादा है. उन्हें शुगर बीपी सहित अन्य बीमारियां हैं. उन्हें भी रिजर्व दल में रखा गया है. जिस वजह से काफी परेशानी हो रही है": करण सिंह अटेरिया, प्रांत अध्यक्ष, प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़