चूरू :जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बालिका आश्रय गृह में रह चुकी एक नाबालिग बच्ची ने इसके संचालक, बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक सहित छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित नाबालिग की रिपोर्ट पर चूरू की महिला थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धाराओं में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच कर रहे सदर थाना अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्ची ने बालिका आश्रय गृह में शराब पार्टी और बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
वहीं, पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि बालिका आश्रय गृह में शराब पार्टियों के दौर चलते थे और उसे वहां शराब परोसने के लिए भेजा जाता था. इतना ही नहीं संचालक के साथ शराब पार्टी कर रहे उसके दोस्त बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करते थे और बालिका गृह के स्टॉफ उसे डराते धमकाते थे.