भीलवाड़ा:शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एंबुलेंस का गेट नहीं खुलने से महिला की मौत के मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चार सदस्यीय कमेटी गठित की थी. इस कमेटी ने जांच में माना कि एंबुलेंस का गेट नहीं खुलने का आरोप गलत है. एंबुलेंस बिलकुल सही थी. कमेटी ने अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट सीएमएचओ को सौंप दी.
भीलवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि गत 19 जनवरी को शहर के जवाहर नगर क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. इस दौरान महिला के परिजनों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और महिला को जिला अस्पताल लाया गया. यहां महिला की जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण आत्महत्या ही पाया गया, लेकिन महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी थी. साथ ही एंबुलेंस का गेट भी काफी देर तक नहीं खुला.