बाराबंकीः यूपी के बाराबंकी के हिन्द मेडिकल कॉलेज में 03 दिन पहले संदिग्ध अवस्था में मृत मिली नर्सिंग की छात्रा मामले में परिजनों ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है.परिजनों ने छात्रा की मौत के लिए सीनियर की रैगिंग का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.मृतक छात्रा की मां की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक बहराइच जिले के थाना रुपईडीहा के ग्राम रामपुर हुसैनबख्स नरैनापुर की रहने वाली सलोनी पुष्कर बाराबंकी के नगर कोतवाली स्थित हिन्द मेडिकल कालेज सफेदाबाद में जीएनएम की तृतीय वर्ष की स्टूडेंट थी.सलोनी कालेज के ही हॉस्टल में अपनी एक सीनियर स्टूडेंट के साथ रहती थी. शनिवार 27 जुलाई को सलोनी का शव उसी के कमरे में मिला था. पुलिस इसे सामान्य आत्महत्या मानकर जांच कर रही थी लेकिन मंगलवार रात परिजनों की तहरीर के बाद पूरा मामला ही बदल गया.
सलोनी की मां गोमती देवी ने इसे रैगिंग और प्रताड़ना से आजिज होकर उठाया गया कदम बताया. सलोनी की मां ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि जब सलोनी फर्स्ट ईयर में थी उस समय छात्रावास में उसकी रूम पार्टनर सीनियर छात्रा थी. आरोप है कि आरोपी सीनियर छात्रा जूनियर सलोनी को रैगिंग तथा अन्य तरीके से परेशान करती रहती थी. उसे जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित करती थी.घटना से एक दिन पहले यानी 26 जुलाई को भी सीनियर छात्रा ने सलोनी को जाति सूचक शब्दों की गलियां दी थी जिसकी शिकायत उसने कालेज में विभागाध्यक्ष और प्राचार्य से की थी जिस पर कालेज विभागाध्यक्ष द्वारा कहा गया था कि मेडिकल कालेज में यह सब होता रहता है.
सलोनी ने मौत से पहले यह बात मोबाइल से अपने घर पर बताई थी.सलोनी की मां ने घटनास्थल कमरा देखकर उसकी स्थिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह आत्महत्या नही लगती बल्कि उसकी बेटी की मौत संदिग्ध प्रतीत होती है.सलोनी की मां ने सबूत के तौर पर पुलिस को मोबाइल ऑडियो रिकार्डिंग भी दी है.नगर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.