बागपत : जिले में नाबालिग को लव जिहाद में फंसाने का मामला सामने आया है. बागपत कस्बे में एक परिवार ने अपनी नाबालिग बेटी को लव जिहाद के जाल में फंसाने का आरोप लगाते हुए विशेष समुदाय के युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. परिवार का आरोप है कि युवकों ने उनकी बेटी का ब्रेन वॉश कर रखा है और उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने नाबालिग के साथ गलत काम करने व बहला फुसलाकर अपने दोस्तों के साथ ले जाने का भी आरोप लगाया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी घर से लापता हो गई. जब उसकी तलाश की गई तो वह पड़ोस के ही विशेष समुदाय के घर पर मिली. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक किशोरी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था, जिसके बाद वह बेटी को लेकर घर आ गए. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी दोनों युवक कुछ लोगों के साथ पीड़िता के घर पहुंचे और मारपीट करते हुए बेटी को उठाने की धमकी दी.
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी युवक ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था और फिर उस पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. बात न मानने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था. इतना ही नहीं वीडियो कॉल पर उसे नमाज पढ़ना भी सिखाता था. इस पूरे मामले पर बागपत पुलिस ने भी अपने X हैंडल पर पोस्ट कर इस प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है.