उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी ने पढ़ने की जिद की तो ससुराल वालों ने मार डाला; पिता बोले- बेटी को आगे की पढ़ाई के लिए दिए थे एक लाख रुपए - Jhansi news - JHANSI NEWS

झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी की शादी (Allegation of murder of girl) एक साल पहले हुई थी. पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने बेटी की दहेज की मांग के बाद हत्या कर दी है.

शादी के दौरान की फोटो
शादी के दौरान की फोटो (फोटो क्रेडिट : परिजन)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 7:08 AM IST

झांसी :'साहब, बेटी पढ़ना चाहती थी, लेकिन ससुराल वाले उसे पढ़ाना नहीं चाहते थे. पढ़ाई की जिद करने पर ससुराल वालों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी.' यह आरोप महिला के पिता ने लगाया है. इस मामले में बरुआसागर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के रहने वाले कमलापत पाल ने बताया कि उसने अपनी बेटी छाया की शादी बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा निवासी धीरज पाल से की थी. शादी में हैसियत के अनुसार दहेज दिया था. बेटी पढने में होशियार थी. शादी के समय वह बीए फाइनल के पेपर दे रही थी. शादी के बाद भी वह पढ़ाई आगे जारी रखना चाहती थी, लेकिन ससुराल वाले मना कर रहे थे. वह लोग पैसों की मांग कर रहे थे. आठ दिन पहले दामाद उसकी बेटी को मायके से ससुराल ले गया था.

पिता का कहना है कि उसकी बेटी आगे पढ़ाई जारी रखने की बात कह रही थी तो ससुरालियों ने मना कर दिया था. उसकी बेटी से कहा कि पढ़ने के लिए अपने पिता से पैसे लेकर आओ. 19 मई को ही बेटी को एक लाख रुपए दिए थे, ताकि वह पढ़ाई जारी रख सके. लेकिन ससुराल वालों ने पैसे छीनकर पढ़ने नहीं भेजा. इससे बेटी परेशान रहने लगी थी. बीती शाम ससुराल से फोन आया कि बेटी ने आत्महत्या कर ली है. वह लोग घर पहुंचे तो ससुराल वाले भाग चुके थे. आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या की है.

Last Updated : Jun 21, 2024, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details