झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा का आरोप, जिला परिषद सदस्य ने की जांच की मांग - PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA

गढ़वा डीडीसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में गड़बड़ी की शिकायत की गई है. जिला परिषद सदस्य ने जांच की मांग की है.

Fraud In PM Kisan Samman Nidhi
प्रखंड सह अंचल कार्यालय बिशुनपुरा और पीएम किसान सम्मान निधि योजना की प्रतीकात्मक तस्वीर. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2025, 5:26 PM IST

गढ़वाः जिले के बिशुनपुरा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य शम्भू चंद्रवंशी ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. जिप सदस्य का आरोप है कि यूपी, छत्तीसगढ़ और झारखंड के अन्य जिलों के लोग यहां गलत तरीके से योजना का लाभ उठा रहे हैं.

लाभुकों के लिस्ट में फर्जी नाम

जिला परिषद सदस्य शम्भू चंद्रवंशी का कहना है कि बिशुनपुरा प्रखंड के कमता, जोगीखुर्द, पिपरीकला, पिपरीखुर्द गांव में ज्यादातर आदिवासी परिवार के लोग रहते हैं. उनका आरोप है कि बिशुनपुरा के ग्रामीणों के नाम पर छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के फर्जी लाभुक पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं.

जानकारी देते जिला परिषद सदस्य शम्भू चंद्रवंशी और गढ़वा डीडीसी का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

लिस्ट में एक भी नाम स्थानीय ग्रामीण के नहीं

जिला परिषद सदस्य शम्भू चंद्रवंशी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का डाटा लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की तो उन्हें कोई स्थानीय व्यक्ति नहीं मिला जिसका नाम डाटा में था. सभी नाम दूसरे राज्यों के साथ-साथ झारखंड के अन्य जिलों के लोगों के थे.

आदिवासी गांव में अन्य जाति के लोगों के नाम कैसे?

जिप सदस्य का आरोप है कि आदिवासी इलाके में जनरल लोगों का नाम जोड़ कर योजना की राशि की अवैध ढंग से निकासी की जा रही है. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के बिशुनपुरा प्रखंड में ही सिर्फ आठ से नौ हजार तक फर्जी लोगों के नाम पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि निकाली जा रही है. जबकि इस जिले में 20 प्रखंड हैं, तो इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में कितना बड़ा खेल चल रहा है.

जिला परिषद सदस्य ने की जांच की मांग

इस संबंध में जिला परिषद सदस्य शम्भू चन्द्रवंशी ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने साक्ष्य के तौर पर कुछ नाम भी बताए हैं जो दूसरे राज्य के हैं और अपना पता गढ़वा के बिशुनपुरा का लिखा रखा है.

मामले की होगी जांचः डीडीसी

वहीं शिकायत मिलने के बाद गढ़वा के डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा ने कहा कि जानकारी मिली है. मामले की जांच करायी जाएगी. जिला परिषद सदस्य द्वारा जानकारी दी गई है. मामले से डीसी को अवगत कराया जाएगा. मामला गंभीर है. नियम संगत कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-

वेबसाइट पर सर्च करना पड़ रहा भारी, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुक हो रहे साइबर ठगी का शिकार! मोबाइल हैक कर बैंक खातों से गायब हो रहे रुपए - PM Kisan Samman Nidhi Yojana - PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA

PM Kishan Yojna: 436 किसानों को लौटानी होगी किसान सम्मान राशि, किसान को भेजा जाएगा नोटिस - Kisan Samman amount

पीएम किसान सम्मान निधि में झारखंड के 11 लाख से भी ज्यादा लोगों ने किया फर्जीवाड़ा, वसूली जाएगी राशि - Jharkhand News

ABOUT THE AUTHOR

...view details