गुना।मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक व्यक्ति के द्वारा पटवारी पर रिश्वत का गंभीर आरोप लगाते हुए रोते-रोते ट्राफिक सिग्नल पर चढ़ने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक पटवारी द्वारा पैसे लेने के बाद भी नामांतरण नहीं करने से नाराज एक गुना शहर के हनुमान चौराहे पर शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए दिखाई दिया. वह पटवारी और प्रशासन से परेशान होकर फांसी लगाने चौराहे पर स्थित ट्रॉफिक सिगनल के खंभे पर चढ़ गया. हालांकि तत्काल पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया.
पटवारी पर रिश्वत लेने का आरोप
बताया जा रहा है की इंदार तहसील बदरवास निवासी पीड़ित रामकृष्ण लोधी लंबे समय से जमीन के नामांतरण के लिए परेशान है. पीड़ित के अनुसार नामांतरण के नाम पर पटवारी ने उससे 90 हजार रुपए भी ले लिए, लेकिन उसके बाद भी नामांतरण नहीं किया. जिसके बाद से वह न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है. व्यक्ति के बच्चे की आरोन की गुड़ फैक्ट्री में करंट लगने से मौत हो चुकी है. वह जमीन के नामांतरण के लिए परेशान है. जिससे आहत होकर वह शनिवार को ट्रैफिक सिगनल के खंभे पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास करने लगा. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है.