दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संजय सिंह का तिहाड़ जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप! CM केजरीवाल से 5 महीने से नहीं मिलने दिया जा रहा, कोर्ट ने मांगा जवाब - Sanjay Singh allegation on tihar - SANJAY SINGH ALLEGATION ON TIHAR

Sanjay Singh allegation on Tihar: आम आदमी पार्टी इन दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं सांसद संजय सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल से जेल प्रशासन उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दे रहा है. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कहा..

आप सांसद संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2024, 1:42 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 2:02 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जेल प्रशासन उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 5 महीने से नहीं मिलने नहीं दे रहा है. दरअसल दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनकी जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. उधर आम आदमी पार्टी चुनावी तैयारी में जुटी हुई है.

कोर्ट ने मांगा जवाब:दरअसल हरियाणा में चुनाव लड़ने की तैयारी जुटी आम आदमी पार्टी-कांग्रेस के साथ गठबंधन की भी चर्चा चल रही है. कांग्रेस की तरफ से आए सुझाव पर मंगलवार को ही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर अपनी बात बताएंगे. उनका जो निर्णय होगा वही मान्य होगा. अब संजय सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले पांच महीने से उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. इस संबंध में उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसपर दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जल प्रशासन से जवाब मांगा है. जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने कहा कि अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी.

कांग्रेस से "हाथ" मिला सकती है आप: कहा जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतकर पिछले दो बार से सत्ता में काबिज बीजेपी को हटाने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ सकती है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली और पंजाब की तरह पड़ोसी राज्य हरियाणा में अपने दमखम पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. पार्टी के महासचिव संदीप पाठक कई बार इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि हरियाणा के 90 सीटों पर पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. अब इंडिया गठबंधन में शामिल होकर पार्टी ने जिस तरह लोकसभा चुनाव लड़ा था, उसे तरह की चर्चा एक बार फिर तेज हो गयी है.

यह भी पढ़ें-'प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ होकर रहेगा', सीएम केजरीवाल की पत्नी के 'सुकून' पर बोलीं स्वाति मालीवाल

बीजेपी को हराना हमारी प्राथमिकता:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हरियाणा में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के राहुल गांधी के विचार का स्वागत किया है. संजय सिंह ने मंगलवार को कहा था कि बीजेपी को हराना हम सबकी प्राथमिकता है. नफरत, जनविरोधी, किसान विरोधी, नौजवानों के खिलाफ, महंगाई के खिलाफ हमारा मोर्चा है. उन्हें हराना हमारी प्राथमिकता है. हालांकि इसके बारे में आधिकारिक रूप से हमारे हरियाणा के प्रभारी संदीप पाठक, सुशील गुप्ता बात करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली आबकारी घोटाला मामलाः आरोपियों को दस्तावेज उपलब्ध कराने का आदेश; केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह कोर्ट में हुए पेश

Last Updated : Sep 4, 2024, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details