उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले - संविधान का गला घोंटने वाले उसे बचाने का पीट रहे ढिंढोरा - ALLAHABAD UNIVERSITY CONVOCATION

Allahabad University Convocation: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सीएम योगी ने छात्रों को मेडल और उपाधि दी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 11:08 PM IST

प्रयागराज:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं को एकजुट होकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, कि जिन लोगों ने संविधान का सबसे ज्यादा गला घोंटने का काम किया है. आज वही लोग संविधान बचाने के नाम पर यात्रा निकाल रहे हैं. संविधान को तोड़ने वाले आज संविधान बचाने का ढिंढोरा पीट रहे हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होने की बात कही है. कहाकि इससे राष्ट्रसेवा करने वाले युवाओं को मौका मिलेगा. छात्रसंघ चुनाव से बेहतर युवाओं को समाज में आगे आने का मौका मिलता है. योग्यता के आधार पर योग्य युवाओं को छात्रसंघ चुनाव के जरिये समाज में आगे आकर युवाओं का नेतृत्व करने का मौका मिलना चाहिए.

सीएम योगी ने संविधान को बताया कर्तव्य का प्रतीक :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान संविधान को लेकर अपने संबोधन में कई ऐतिहासिक,वैचारिक और राष्ट्रीय मुद्दों को बताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में संविधान,धर्म,और युवाओं की भूमिका को जोड़ते हुए राष्ट्रीहित वाला बताते हुए उन्हें राष्ट्र के लिए एकजुट होने और धर्म जाति के नाम पर न बंटने की नसीहत दी है.

कांग्रेस ने संविधान तोड़ने का किया काम:सीएम ने युवाओं को बताया, कि वे इतिहास से प्रेरणा लें और राष्ट्र और धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें. युवाओं को गुमराह करने वाले तत्वों से सावधान रहना चाहिए. सीएम योगी ने दीक्षांत समारोह के दौरान मंच से बोलते हुए युवाओं को बताया, कि पंथनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द भारतीय संविधान में मूल रूप से नहीं थे. ये सब बाद में जोड़े गए हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बिना आरोप लगाया, कि जो लोग आज संविधान बचाने का नारा लगा रहे हैं, उन्हीं लोगों से सबसे ज्यादा संविधान को तोड़ने और उसका दुरुपयोग करने का कार्य किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, समाजवाद के नाम पर एक परिवार को फायदा पहुंचाया जा रहा है.एक ही परिवार के नाम पर समाजवाद चलाया जा रहा है. जिसे आज के युवाओं को समझना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी बनारस में बोले, हम जातियों में बंटे नहीं हैं, हम सनातन धर्म से जुड़े हैं, एकजुटता ही हमारी पहचान

सीएम योगी ने युवाओं को सर्तक रहने की अपील:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में युवाओं को उन लोगों से सतर्क रहने को कहा है कि जो जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं.उन्होंने कहाकि युवाओं ने जब भी धर्म और देश के लिए संगठित होकर कार्य किया है, तो इसके सकारात्मक परिणाम आए हैं. उन्होंने भगवान राम, श्रीकृष्ण से लेकर भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद,महाराणा प्रताप और वीर सावरकर का उदाहरण देते हुए कहा,कि युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. बलिदान देने वालों की उम्र नहीं होती. युवाओं ने ही प्राणों की आहुति देकर देश की आजादी में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

136वें दीक्षांत समारोह में देश के जाने माने हिंदी भाषा के कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि से विभूषित किया है.सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों मानद उपाधि पाने के बाद से कवि कुमार विश्वास ने कहा इस परिसर के प्रति मेरी सद्भावना और समर्पण बढ़ गया है.यहां से न केवल हिंदी साहित्य बल्कि विश्व साहित्य की तरंगे निकली है.मानद उपाधि हासिल करने पर कुमार विश्वास ने इविवि की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव और पूरे युनिवर्सिटी परिवार का आभार जताया है.उन्होंने कहाकि आज उन्हें विद्यार्थियों के बीच में खड़े होकर कहाकि वो भी बरगदिया समूह के सदस्य बन गए हैं.

कुमार विश्वास ने कहा,कि सीएम योगी आदित्यनाथ धर्म के पुरोधा हैं. गोरखपुर पीठ के पीठाधीश्वर हैं. उनके भाषण में एक अभिभावक और कार्यकारी प्रमुख होने के नाते उनके भाषण में नेता की छवि दिखाई दी है. कुमार विश्वास ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चाणक्य का वंशज बताते हुए कहा, कि वह सभी को लेकर साथ चलने वाले हैं. कुमार विश्वास ने कहा कि सीएम योगी का यही उद्घोष है कि छात्र अपनी शक्ति को पहचानें भारतीय और राष्ट्रवादी होकर राष्ट्र के निर्माण में लगें.

वहीं डॉ. कुमार विश्वास ने प्रयागराज में जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर कहा, कि यह कुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है. बल्कि यह विश्व भर में एक अनोखा प्रयोग है. जिससे समाज, राष्ट्र और विश्व लाभान्वित होता है. उन्होंने कहा,कि मेरा सौभाग्य है की अनेकों साधु संतों ने मुझे आज्ञा दी है कि मैं कुंभ में उनके शिविर में आकर अपनी सेवा दूं. मैं समय समय पर कुंभ के दौरान आता रहूंगा.

सीएम ने महाकुंभ की तैयारियों का किया निरीक्षण
संगम नगरी प्रयागराज में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने कुंम्भ के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही सीएम ने 237 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया है. सीएम के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल महाकुम्भ के सपने को साकार करने के लिए गूगल के साथ एमओयू साइन किया गया है. इस दौरान सीएम ने योगी ने कहा कि प्रयागराज का कुंम्भ पीएम मोदी के प्रेरणा और मार्ग दर्शन में भव्य दिव्य कुंम्भ करवाया जा रहा है. कुंम्भ स्वछता का प्रतीक बने इस तरह से 2019 के कुंम्भ का आयोजन करवाया गया था और अब उसी तरह से 2025 के कुंम्भ का भी आयोजन करवाने की तैयारी है. इस दौरान सीएम ने नगर निगम में बने कंट्रोल रूम सेंटर का उदघाटन किया. इसके बाद नागवासुकी मंदिर में जाकर सीएम ने दर्शन पूजन किया.

13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में जुटे सभी विभाग मिलकर इस कुंम्भ को भव्य और दिव्य कुंभ बनाकर देश दुनिया के सामने मिसाल स्वच्छता की मिसाल पेश करें. प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे. उस दिन पीएम मोदी साढ़े छह हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. पीएम के दौरे तक लगभग महाकुंभ से जुड़े सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.

237.38 करोड़ परियोजनाओं का किया लोकार्पण
बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने परेड ग्राउंड में स्वच्छ और सुरक्षित महाकुंभ को लेकर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया.इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने 237.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया है.इसके साथ ही सीएम योगी ने महाकुंभ पर बनी 3 मिनट की शार्ट फ़िल्म भी देखी.


गूगल के साथ मेला प्राधिकरण का एमओयू साइन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 20 हजार स्वच्छता कर्मियों और स्वच्छाग्रहियो को किट प्रदान करने के साथ ही नविकों को भी लाइफ जैकेट वितरित किया है. इसके साथ ही 15 हजार कर्मियों के लिए सुरक्षा बीमा प्रमाणपत्र भी सीएम की मौजूदगी में दिया गया है. इस मौके पर प्रयागराज के निजी अस्पतालों और गूगल के साथ मेला प्राधिकरण का एमओयू भी साइन किया गया है.इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल पुलिस, स्वच्छता और अग्निशमन के 175 करोड़ से अधिक के उपकरणों का भी लोकार्पण किया है. सीएम ने कहा दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन से जुड़ने का हम सबको अवसर प्राप्त हो रहा है. प्रयागराज भगवान,वेणी माधव और भगवान मां गंगा ने हम सबको यह अवसर दिया है कि हम लोग मिलकर देश और दुनिया से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को यहां के महत्व को बताएं.

सीएम ने भाषण में शाही स्नान शब्द का ही इस्तेमाल किया
सीएम योगी ने प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में महाकुम्भ के तीनों शाही स्नान की तारीख बताते हुए मेले के महत्व के बारे में बताया है. हालांकि साधु संत शाही स्नान का नाम बदल चुके हैं लेकिन सीएम योगी ने अपने भाषण में शाही स्नान शब्द का ही इस्तेमाल किया और बताया कि 14 जनवरी,29 जनवरी और 3 फरवरी को तीनों प्रमुख शाही स्नान हैं. जिसको लेकर सभी तैयरियाँ पूरी कर ली गयी है. सीएम ने मंच से दिए गए भाषण में शाही स्नान शब्द का ही इस्तेमाल किया है, जिससे लगता है कि सरकारी अभिलेखों में शाही स्नान नाम अभी भी कायम है जबकि साधु संत इस नाम को गुलामी का प्रतीक बताते हुए इसे बदलने की घोषणा कर चुके हैं. कुछ अखाड़ों ने शाही स्नान की जगह पर अमृत स्नान और राजसी स्नान नाम का इस्तेमाल शुरू कर चुके हैं. सीएम ने अपने भाषण में बोला है कि 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच छह प्रमुख स्नान होने हैं, जिसमें तीन प्रमुख शाही स्नान मकर संक्रांति,मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पड़ेंगे.

सीएम ने कहा कि इस बार के कुंभमेला का क्षेत्रफल भी बढ़ाया गया है. महाकुंभ मेला 4000 हेक्टेयर में 25 सेक्टरों में बसाया जा रहा है. महाकुंभ के आयोजन के लिए 14 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जा रहे हैं‌. 18 लाख वर्ग मीटर में पेंट माय सिटी से चित्र उकेरे जा रहे हैं. महाकुम्भ में इस बार 1 लाख 60 हजार में टेंट लगाए जाएंगे.पिछले कुंम्भ में 22 पांटून पुल बनाये गए थे, जिसकी जगह पर इस बार 30 पांटून पुल बनाए जा रहे हैं. कुंभ का डिजिटल टूरिस्ट मैप, डिजिटल सुरक्षा डिजिटल स्नान के कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया जा रहा है.

स्वच्छ और पलास्टिक मुक्त कुंम्भ कराने की दिलवायी शपथ
सीएम योगी ने परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को महाकुंभ में स्वच्छता की शपथ दिलवायी है.इसके साथ ही महाकुम्भ में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलवायी है.वहीं सीएम के साथ से किट प्राप्त करने वाले स्वच्छा ग्रहियो और सफाई कर्मियों के साथ ही सीएम के हाथ से लाइफ जैकेट प्राप्त करने वाले नाविक भी काफी उत्साहित थे.उनका कहना है कि यह पल उनके जीवन लिए अनमोल और न भूलने वाला पल है जो उन्हें जीवन भर याद रहेगा क्योंकि आज उन्हें सीएम के हाथ से सम्मानित होने का मौका मिला है.

यह भी पढ़ें-अपर्णा यादव बोलीं- अब भारत लाचार नहीं, राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए लोगों ने बीजेपी को दिया वोट

Last Updated : Nov 27, 2024, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details