उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; तीनों अनी अखाड़ा आज छावनी प्रवेश यात्रा के जरिये एक साथ मेले में करेंगे प्रवेश - MAHA KUMBH 2025

प्रयागराज में 13 जनवरी महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो रही है. सात अखाड़ों के शिविर अभी तक बन चुके हैं.

तीनों अनी अखाड़ा एक साथ मेला में करेंगे प्रवेश
तीनों अनी अखाड़ा एक साथ मेला में करेंगे प्रवेश (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 10:30 AM IST

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में बुधवार की सुबह एक साथ तीन अखाड़ों की छावनी प्रवेश यात्रा महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी. सात सन्यासी अखाड़ों के बाद बुधवार को शहर के केपी कॉलेज मैदान से निर्वाणी अनी, निर्मोही अनी और दिगम्बर अनी अखाड़े छावनी प्रवेश यात्रा राजसी अंदाज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी. अभी तक सन्यासियों के सातों अखाड़ों ने अलग-अलग दिन छावनी प्रवेश यात्रा के जरिये मेला क्षेत्र में बने शिविर में प्रवेश किया है.

बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो जाएगी. शैव सन्यासी परंपरा के सात अखाड़ों के पेशवाई छावनी प्रवेश यात्रा के बाद बुधवार को वैष्णव सम्प्रदाय के तीनों अनी अखाड़ों की छावनी प्रवेश यात्रा पेशवाई एक साथ निकाली जाएगी.

तीनों अनी अखाड़ा एक साथ मेला में करेंगे प्रवेश (Video Credit; ETV Bharat)

महाकुंभ को लेकर सभी अखाड़े छावनी प्रवेश कर रहे हैं. शैव परंपरा के सभी सात अखाड़ों का महाकुंभ छावनी में प्रवेश हो चुका है और अब बुधवार को वैष्णव परंपरा के तीनों अनी अखाड़े हाथी घोड़े ऊंट और बैंड बाजे की धुनों के बीच महाकुंभ में छावनी प्रवेश शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी.

एक साथ निकलेगी छावनी प्रवेश यात्रा:निर्मोही अनी अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने बताया कि तीनों अनी अखाड़ों की पेशवाई एक साथ निकाले जाने की परंपरा है. बुधवार को दिन में 11 बजे के पी कॉलेज मैदान से तीनों अनी अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा शुरू होगी और शहर के अलग-अलग इलाकों से होते हुए मेला क्षेत्र के काली सड़क से त्रिवेणी रोड से होते हुए गंगा पर बने पीपा पुल को पारकर मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी. इस यात्रा में अनी अखाड़ों से जुड़े देश भर के संत महंत छावनी प्रवेश यात्रा में शामिल होकर मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे.

यह भी पढ़ें:महाकुंभ में आने श्रद्धालुओं को स्टेशनों पर मिलेगी इमरजेंसी मेडिकल सुविधा, ऑब्जर्वेशन रूम में 24 घंटे सेवा

यह भी पढ़ें:प्रयागराज महाकुंभ, बनारस आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने धार्मिक स्थलों से 322 लाउडस्पीकर उतरवाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details