झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुरुवार को रांची के सभी स्कूल रहेंगे बंद, हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर किया गया फैसला - SCHOOLS CLOSED ON THURSDAY

हेमंत सोरेन गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे. इसे देखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है.

Hemant Soren swearing in ceremony
निरीक्षण करने पहुंचे हेमंत और कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 27, 2024, 10:46 PM IST

रांची:शपथ ग्रहण समारोह के कारण 28 नवंबर को राजधानी रांची के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ अल्पसंख्यक विद्यालय बंद रहेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची के द्वारा गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्यभर से लगभग एक लाख से ऊपर आगंतुकों के आने के कारण शहर में होने वाले जाम की संभावना को देखते हुए विद्यालय को पूर्णत: बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से निर्गत पत्र के अनुसार विद्यालय संचालित होने के कारण स्कूल बस से आने वाले छात्र शहर में लगने वाले जाम में फंस सकते हैं. जो छात्र हित में उचित प्रतीत नहीं होने की बात कही गई है. इस संबंध में कई अभिभावक द्वारा कल विद्यालय बंद रखने का आग्रह किए जाने का हवाला देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह कदम उठाया है.

मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारी पूरी, खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया जायजा

मोरहाबादी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां बुधवार देर शाम तक जारी रही. तैयारियों का जायजा लेने खुद कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान जाकर लिया. इस मौके पर उन्होंने समारोह स्थल में मंच निर्माण, साज सज्जा, विद्युत , ध्वनि तथा सुरक्षा व्यवस्था और अतिथियों के स्वागत-सत्कार और आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था की जानकारी अधिकारियों से ली. हेमंत सोरेन ने निर्देश दिए कि समारोह स्थल तक आवागमन और वाहनों के पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि किसी भी स्तर की किसी तरह की परेशानी उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यहां पेयजल के साथ अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए.

28 नवंबर को शाम 4 बजे हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. हालांकि इससे पहले दोपहर 1 बजे से ही आगंतुकों का कार्यक्रम स्थल पर आना शुरू हो जाएगा. निरीक्षण के दौरान विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, सचिव अमिताभ कौशल, रांची उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा एवं कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक, मोरहाबादी मैदान में होगा कार्यक्रम

हेमंत सोरेन अकेले लेंगे शपथ! गठबंधन हित में ले सकते हैं फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details