नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बुधवार देर शाम भारी बारिश होने के चलते शहर में जगह-जगह जल भराव की समस्या सामने आई है. मूसलाधार बारिश की वजह से रिहायशी इलाकों में भी कई-कई फीट पानी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को भी दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिसके चलते दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बुधवार देर रात्रि एक पोस्ट भी शेयर की गई है. आतिशी ने लिखा- ''आज शाम को बहुत भारी बारिश होने और कल भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी सरकारी स्कूल और निजी स्कूल कल बंद रहेंगे.''
मूसलाधार बारिश की वजह से दिल्ली के तमाम इलाकों और सड़कों पर कई-कई फीट पानी जमा हो गया है. इसकी वजह से गुरुवार सुबह लोगों को आने-जाने में ज्यादा परेशानी उठानी पड़ सकती है. वाटरलॉगिंग वाली जगहों पर पंप लगाकर पानी निकालने का काम भी किया जा रहा है. देखा गया है कि तमाम सरकारी स्कूलों में भी कई-कई फीट पानी ग्राउंड और मैन रोड पर भर गया है. स्कूल मार्गों पर भी कई-कई फीट पानी जमा होने की वजह से परेशानी नहीं हो, सरकार की तरफ से यह कदम उठाया गया है.
भारत मौसम विभाग ने भी गुरुवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान भी जताया है. इसके मद्देनजर ही दिल्ली सरकार की ओर से इस तरह का अहम फैसला लिया गया है. वॉटर लॉगिंग की वजह से किसी तरह की अनहोनी ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने देर रात्रि इस तरह का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में झमाझम बारिश से जलभराव, 10 फ्लाइट डायवर्ट, सब्जी मंडी में ढहा मकान