नई दिल्ली:दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में शुक्रवार को ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फिरोज अहमद अंसारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकराम अंसारी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहें. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से मांग की है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अंसारी बिरादरी के उम्मीदवार को खड़ा किया जाए, नहीं तो हम दूसरे विकल्प पर विचार करेंगे.
ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो दूसरे विकल्प पर करेंगे विचार - ALL INDIA MOMIN CONFERENCE - ALL INDIA MOMIN CONFERENCE
All India Momin Conference: ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि यदि कांग्रेस दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट और झारखंड के कोडरमा से अंसारी समाज का उम्मीदवार खड़ा नहीं करती है तो दूसरे विकल्प पर विचार करेंगे.
Published : Mar 29, 2024, 3:15 PM IST
एडवोकेट फिरोज अहमद अंसारी ने बताया कि ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस अंसारी बिरादरी की 100 वर्ष से अधिक पुरानी सामाजिक संस्था है, आजादी से पहले मोमिन कॉन्फ्रेंस राजनीतिक पार्टी थी, 1937 के बिहार, यूपी, बंगाल विधानसभा चुनाव में मोमिन कॉन्फ्रेंस के 16 विधायक जीते थे. आजादी के बाद नेहरू और गांधी के आह्वान पर ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस का कांग्रेस में विलय हो गया. इसके बाद से ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस सामाजिक संस्था के तौर पर काम करती रही है.
- यह भी पढ़ें-LG कार्यालय ने CM केजरीवाल पर लगाया बीएसए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की फाइल रोकने का आरोप
फिरोज अंसारी ने आगे कहा कि मुसलमानों में अंसारी समाज की 60% आबादी है. खासतौर से झारखंड में तो उनकी 90% आबादी है. वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में भी अंसारी समाज के लोग ज्यादा हैं. इसके बावजूद अगर अंसारी समाज के लोगों को टिकट नहीं मिलेगा, तो हम एक दूसरे विकल्प पर विचार करेंगे. उन्होंने मांग की है कि दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट और झारखंड के कोडरमा से अंसारी समाज का उम्मीदवार खड़ा किया जाए. उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में अंसारी समाज के लोग ज्यादा हैं और उनके साथ पूरा ओबीसी समाज है.