इंदौर: स्वच्छ शहर इंदौर में हिंदी को मान-सम्मान और स्वाभिमान की भाषा बनाने के लिए शहर में एक सड़क हिंदी स्ट्रीट के नाम से विकसित की जाएगी. इंदौर नगर निगम ने इस आशय के आदेश जारी करते हुए शहर के एमजी रोड के 500 मीटर के हिस्से को हिंदी स्ट्रीट बनाने का ऐलान किया है. दरअसल इंदौर नगर निगम परिषद ने बीते दिनों अपनी परिषद बैठक में इंदौर शहर में हिंदी को सम्मान देने के लिए एक सड़क को हिंदी स्ट्रीट के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पारित किया था.
500 मीटर की सड़क हिंदी स्ट्रीट के रूप में होगी विकसित
इस प्रस्ताव पर अमल करते हुए मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर की महात्मा गांधी रोड और प्रेस क्लब के दोनों ओर के हिस्से को मिलाकर 500 मीटर की सड़क को हिंदी स्ट्रीट के रूप में विकसित करने का आदेश दिया है. इस स्ट्रीट पर जितनी भी दुकानें हैं उन सभी के बोर्ड हिंदी में लिखे जाएंगे. इसके अलावा नगर निगम के संकेतक और प्रतीक चिह्न भी हिंदी भाषा में ही होंगे.
INDORE MAYOR PUSHYAMITRA BHARGAV (Etv bharat) अपनी तरह के फैसले को लेकर महापौर, पुष्यमित्र भार्गव ने कहा "आधिकारिक भाषा हमें मान सम्मान देती है, लेकिन लोग हिंदी में सोचकर अंग्रेजी में बोलते हैं. हालांकि ऐसा करने पर उनका कॉन्फिडेंस लेवल कम होता है. हालांकि आज के दौर में अंग्रेजी बोलने को अच्छा माना जाता है. लेकिन हिंदी हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है. यही वजह है कि शहर में हिंदी को सम्मान देने के लिए शहर की एक सड़क को हिंदी स्ट्रीट के रूप में विकसित कर रहे हैं. इसके सारे बोर्ड 15 दिसंबर तक हिंदी में नजर आएंगे." उन्होंने बताया "दूसरी हिंदी सड़क के लिए गंगवाल बस स्टैंड मुख्य सड़क का चयन किया गया है. उसे भी भविष्य में हिंदी स्ट्रीट के रूप में विकसित किया जाएगा."