उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील बनाने से रोका तो कर लिया सुसाइड, पति समेत छह पर मुकदमा दर्ज - suicide in aligarh

यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर रील बनाने की जिद में अलीगढ़ ने एक विवाहिता (Married Woman Commits Suicide) ने अपनी जान दे दी. बताया जा रहा कि पति रील बनाने पर ऐतराज जताया था. इसी कलह में महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया.

अलीगढ़ में विवाहिता ने किया सुसाइड.
अलीगढ़ में विवाहिता ने किया सुसाइड. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 5:53 PM IST

अलीगढ़ में विवाहिता ने की आत्महत्या. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat and Social Media)

अलीगढ़ : यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर रील बनाने की जिद में एक युवती के सुसाइड का मामला अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिलखना गांव में हुआ है. बताया जा रहा है कि रील बनाने पर रोकने से नाराज विवाहिता ने सुसाइड कर लिया. मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के अनुसार विवाहिता के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पति समेत छह ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

मामला अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र के पिलखना गांव का है. आगरा के फतेहपुर सीकरी निवासी मुस्कान पुत्री हबीब की शादी 2019 में अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना इलाके के पिलखना गांव के चांद से हुई थी. बताया जा रहा है कि मुस्कान इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील बनाने की शौकीन थी, लेकिन यह सब चांद को पसंद नहीं था. जिसको लेकर घर में आए दिन क्लेश रहता था. इस बात को लेकर दोनों परिवारों के मध्य समझौता भी हुआ. इसके बावजूद मुस्कान रील बनाना नहीं छोड़ पा रही थी. बताते हैं कि इसी कलह में रविवार रात उसने आत्महत्या कर ली.




पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद चांद के परिचित इस्लाम ने बताया कि मुस्कान यूट्यूब पर वीडियो बनाती थी. यह पति चांद को पसंद नहीं था. इस बात को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता था. इसी बात को लेकर मुस्कान के माता-पिता को बुलाकर बात कराई गई, लेकिन बात नहीं बनी और मुस्कान ने रविवार रात आत्महत्या कर ली. इस मामले में बरला सीओ संर्जना सिंह का कहना है कि सोमवार को अकराबाद थाना क्षेत्र के पिलखना पुलिस चौकी क्षेत्र की एक महिला द्वारा सुसाइड की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस मौके पर पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, अन्य वैधानिक कार्यवाही जारी है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़: महिला ने एसएसपी ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास

यह भी पढ़ें : विवाहिता ने पति को फोन करने के बाद कर ली आत्महत्या, भाई ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप - Suicide Case in Lucknow

ABOUT THE AUTHOR

...view details