उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में बाइक से उतरे सर्राफ से लूटपाट, बाइक, ज्वैलरी और कैश लूट कर लुटेरे फरार - Jeweller robbed in Aligarh - JEWELLER ROBBED IN ALIGARH

अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक ज्वेलर्स (Jeweller Robbed in Aligarh) को निशाना बनाया और बाइक ज्वेलरी और नगदी लूट कर फरार गए. पुलिस को घटना में कोई सुराग नहीं मिला है.

सर्राफा कारोबारी अर्जुन सोनी
सर्राफा कारोबारी अर्जुन सोनी (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 8:29 AM IST

घटना की जानकारी देतीं सीओ सर्जना सिंह. (Video Credit : ETV Bharat)

अलीगढ़ :- बाइकसवार बदमाशों ने लघु शंका करने के दौरान ज्वेलर्स से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. ज्वेलर्स सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी करके लघु शंका के लिए रुका था. इसी दौरान बाइकसवार तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और ज्वेलरी, साढ़े चार हजार रुपये व बाइक लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी अकराबाद थाने के हुई तो आननफानन नाकेबंदी कराई गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की तलाश में जुटी है.

अकराबाद थाना क्षेत्र के पनैठी इलाके में रविवार देर शाम सर्राफा कारोबारी अर्जुन सोनी दुकान बंद करके बाइक से अपने घर पिलखना जा रहे थे. जसरथपुर पेट्रोल पंप के पास लघु शंका के लिए बाइक खड़ी करके रुके थे. इसी दौरान तीन बदमाश अर्जुन सोनी के पास आए और साढ़े चार हजार रुपये, सोने की चूड़ियां, पर्स, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस व मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए. हालांकि कुछ ज्वेलरी अर्जुन सोनी ने बदमाशों से बचा ली है.


क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह ने बताया कि पनैठी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि वह जसरथपुर पेट्रोल पंप के आगे लघु शंका के लिए रुका था. पीछे से अज्ञात व्यक्ति आए और लूटपाट कर फरार हो गए. सूचना प्राप्त होते ही थाना पुलिस, एसओजी के साथ मुआयना किया गया. घटना के संबंध में पुलिस की टीम गठित की गई है. सीसीटीवी फुटेज दिखवाए जा रहे हैं. शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : बदमाशों ने पुलिसकर्मी के घर को बनाया निशाना, सिपाही की मां को बंधक बनाकर लूटे नगदी और जेवरात

यह भी पढ़ें : Murder in Aligarh : किसान की हत्या कर 4 पशुओं काे खाेल ले गए बदमाश, घटना की जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details