अलीगढ़ :- बाइकसवार बदमाशों ने लघु शंका करने के दौरान ज्वेलर्स से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. ज्वेलर्स सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी करके लघु शंका के लिए रुका था. इसी दौरान बाइकसवार तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और ज्वेलरी, साढ़े चार हजार रुपये व बाइक लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी अकराबाद थाने के हुई तो आननफानन नाकेबंदी कराई गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की तलाश में जुटी है.
अकराबाद थाना क्षेत्र के पनैठी इलाके में रविवार देर शाम सर्राफा कारोबारी अर्जुन सोनी दुकान बंद करके बाइक से अपने घर पिलखना जा रहे थे. जसरथपुर पेट्रोल पंप के पास लघु शंका के लिए बाइक खड़ी करके रुके थे. इसी दौरान तीन बदमाश अर्जुन सोनी के पास आए और साढ़े चार हजार रुपये, सोने की चूड़ियां, पर्स, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस व मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए. हालांकि कुछ ज्वेलरी अर्जुन सोनी ने बदमाशों से बचा ली है.