अलीगढ़ :इस्लामिक मिशन स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी साइबरसन 2024 का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में अलीगढ़, दिल्ली और गाजियाबाद के लगभग 30 स्कूलों को छात्र-छात्राओं ने अपने अविष्कारों को प्रदर्शन किया. इसमें बिना हेलमेट स्टार्ट न होने वाला स्कूटर और आग बुझाने का मॉडल काफी पसंद किया गया.
इस मौके पर विशेष अतिथि प्रोफेसर याकूब खान ने कहा कि स्कूल और संस्थान अक्सर विज्ञान प्रदर्शनियों का आयोजन करते हैं. इसमें विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रयोगों या परियोजनाओं का प्रदर्शन शामिल होता है. यह छात्रों में जिज्ञासा पैदा करने और विज्ञान में उनकी रुचि को बढ़ावा देने का एक पूर्वानुमानित तरीका है. प्रदर्शनियां छात्रों को विज्ञान से जुड़ी अनोखी खोजों या प्रयोगों के लिए प्रोत्साहित करती हैं. आज जिस तरह से बच्चों ने मॉडल बनाए हैं, वे हमें देश का उज्ज्वल भविष्य दिखा रहे हैं.
विशिष्ट अतिथि अलीगढ़ के एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने कहा कि मुझे यहां आकर और यह देखकर बहुत खुशी हो रही है. यह समय विज्ञान का है और कुरान के साथ विज्ञान की शिक्षा इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है. इस्लामिक मिशन स्कूल के निदेशक डॉ. कुनिन कौसर ने कहा कि साइबरेशन नामक सालाना विज्ञान प्रदर्शनी तीसरी बार आयोजित की गई है. इसमें छात्र परियोजनाओं पर काम और शोध को प्रस्तुत करते हैं. उम्मीद है कि इनमें से कई बच्चे आगे चलकर विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने प्रदूषण, ऊर्जा, पृथ्वी, मोबाइल जैसे विषयों पर बहुत अच्छे प्रोजेक्ट तैयार किए हैं. इसमें मोबाइल और स्क्रीन टाइम की अधिकता से होने वाले नुकसान को ध्यान में रखकर तैयार किया गया मॉडल बेहद सराहनीय रहा.