अलीगढ़: जिले के रोरावर इलाके में स्थित फेयर मीट फैक्ट्री में रविवार को अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. गैस लीक होने के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. हादसे के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे 8 मजदूर बेहोश हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, अमोनिया गैस का रिसाव अचानक हुआ. इससे मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन महसूस होने लगी. गैस का प्रभाव इतना गंभीर था कि कुछ ही पल में मजदूर बेहोश हो गए. घटना के तुरंत बाद बेहोश मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि प्रभावित मजदूरों की स्थिति फिलहाल स्थिर है, उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
मामले की सूचना मिलते ही एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का जायजा लिया. पुलिस ने फैक्ट्री में कामकाज रुकवा दिया है और गैस रिसाव के कारणों की जांच शुरू कर दी है.स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. अमोनिया गैस जैसे खतरनाक रसायन का उपयोग करते समय पर्याप्त सुरक्षा उपायों का पालन न करना गंभीर चूक मानी जा रही है. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. गैस रिसाव के कारण फैक्ट्री के आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया. मीट फैक्ट्री प्रबंधन से इस मामले में पूछताछ की जा रही है.