रांची: नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों का शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से शुरू हो गया है. शहीदी सप्ताह को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ झारखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. एनकाउंटर में मारे गए अपने साथियों को शहीद का दर्जा देकर भाकपा माओवादी हर वर्ष 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं. इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है. वहीं, माआोवादियों के शहीदी सप्ताह को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
नक्सल प्रभावित और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अलर्ट
झारखंड पुलिस के आईजी अमल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाकपा माओवादी 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने का ऐलान कर चुके हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा शहीद सप्ताह को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को शहीद सप्ताह के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. वहीं, नेशनल हाईवे और अन्य प्रमुख रास्तों को माओवादी प्रभाव के लिहाज से मैपिंग की गई है. इसके अलावा ग्रामीण बाजार हाट में पुलिस बलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
28 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगा शहीद सप्ताह