नई दिल्ली/ गाजियाबाद: मई त्योहारों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण महीना है. मई की शुरुआत होती ही व्रत और त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. मई में कई महत्वपूर्ण व्रत हैं. मई महीने में सीता नवमी और वैशाख अमावस्या पड़ रहे हैं. इस महीने धन, समृद्धि प्रदान करने वाला अक्षय तृतीया त्योहार मनाया जाएगा. खरीदारी और मांगलिक कार्य के लिए ये दिन बेहद शुभ है. मई की शुरुआत और अंत दोनों ही पंचक से होंगे. आइए जानते हैं मई 2024 के व्रत त्योहार की लिस्ट
अक्षय तृतिया, सीता नवमी, वैशाख अमावस्या से लेकर कई त्योहार, जानिए मई के त्योहारों की पूरी लिस्ट - Vrat Festivals in May MONTH
Vrat-Festivals in May: मई के माह में कई महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाते है. इन त्योहारों में अक्षय तृतीया,सीता नवमी और वैशाख अमावस्या को बहुत शुभ दिन माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्यों से लेकर शुभ धातुओं की खरीदारी का बहुत महत्व है. आइए जानते हैं मई माह में आने वाले पूरे व्रत और त्योहार की लिस्ट …
जानिए मई के त्योहारों की पूरी लिस्ट
Published : Apr 28, 2024, 4:14 PM IST
|Updated : Apr 28, 2024, 5:35 PM IST
मई महीने के सभी व्रत और त्योहार
Disclaimer: खबर धार्मिक मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है. खबर में दी गई किसी भी जानकारी या मान्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं. खबर में दी गई किसी भी जानकारी को अमल में लेने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लेना बेहद आवश्यक है. खबर केवल जानकारी के लिए है.
ये भी पढ़ें :वैशाख का महीना आज से शुरू, जानिए इसे क्यों माना जाता है श्रेष्ठ महीना ?
Last Updated : Apr 28, 2024, 5:35 PM IST